गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

महराजगंज : नगर पंचायत सोनौली में नैन्सी फार्मा मेडिकेयर के खुलने से स्थानीय लोगो में हुई खुशी

दैनिक बुद्ध का संदेश
सोनौली,महराजगंज। इन गांवों को मिलेगी सहूलियतरू श्यामकाठ, पिपरहिया, सियारहिया, रेहरा, नौनिया, जसवल, सेमरा आदि अभी तक दर्जनों गांवों के लोग इमरजेंसी सेवा के लिए सोनौली और नौतनवा के मेडिकल व डॉक्टरों पर निर्भर थे, मगर अब इन्हें कुछ ही मिनट में चिकित्सा लाभ उपलब्ध हो जाएगा। बोधनाथ यादव भूतपूर्व प्ब्न् इंचार्ज के साथ ही साथ स्वास्तिक हॉस्पिटल, आर्यन हॉस्पिटल, मानसी हॉस्पिटल, सृजन हॉस्पिटल, नेताजी सुभाष चंद बोष हॉस्पिटल गोरखपुर व पूर्व मेनेजिंग डायरेक्टर नित्या हॉस्पिटल महराजगंज में अपनी सेवा दे चुके है। फार्मा सिस्ट बोधनाथ यादव ने पत्रकारों से बातचीत में बताया की, हमारे यहां पीजीआई, एम्स गोरखपुर व लखनऊ के साथ मेडिकल कॉलेज आदि हॉस्पिटल की सभी दवाएं यहां पर उपलब्ध रहेगी।

बोधनाथ यादव ने बताया कि, क्षेत्र के मरीजो को निःशुल्क परामर्श सेवा उपलब्ध रहेगी। इस मौके पर भाजपा नेता प्रेम जायसवाल ने कहा कि, नगर पंचायत सोनौली का पूर्वी प्रवेशद्वार है महाकाल चौक, इस क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था ना के बराबर थी, अब जबकि नैन्सी फार्मा मेडिकेयर खुल गया है तो इस क्षेत्र के लोगो को अब अपने चौक पर ही दवा, परामर्श आदि की सेवा लाभ ले सकेंगे।

Related Articles

Back to top button