गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न


दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर की उपस्थिति में जिला गंगा समिति/जिला वृक्षारोपण समिति व जिला पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ।

नोडल अधिकारी चंदेश्वर सिंह प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग सिद्धार्थनगर ने प्रभारी जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), जिला विकास अधिकारी व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों/समिति के सदस्यों का स्वागत कर समिति के प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विगत 2 फरवरी को मझौली सागर तट पर आयोजित विश्व वेटलैण्ड दिवस/बर्ड फेस्टिवल के अवसर पर विधायक कपिलवस्तु की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मझौली सागर के विकास पर ईकोटूरिज्म विकसित करने से संबंधित परियोजना तैयार कर पर्यटन विभाग के माध्यम से शासन को भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है। उक्त सागर में जलकुंभी के साफ-सफाई व उत्खनन कराकर उसके विकास पर बल दिया। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार ने मझौली सागर पर वॉच टावर तथा रेस्ट हाउस निर्माण किए जाने हेतु संबंधित विभागों के माध्यम से प्रभावी कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायत को निर्देशित किया कि जनपद में स्थित सभी नाले जो सीधे नदियों में गिर रहे हैं उनकी पहचान कर उनके स्वच्छता पर ध्यान दिए जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। सभी अधिशासी अधिकारियों को तरल व प्लास्टिक अपशिष्टो के प्रबंधन व निस्तारण के कार्यों में तेजी लाने पर वल देते हुए उन्होंने संबंधित से जनपद में एमआरएफ व आर सी सी सेंटर को जल्द से जल्द निर्माण करा कर कार्यवाही में लाना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। चिकित्सा विभाग को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बायो मेडिकल अपशिष्टो के प्रबंधन और निस्तारण हेतु ट्रीटमेंट फैसिलिटी निर्माण कराए जाने पर बल दिया। प्रदूषण नियंत्रण विभाग से प्राप्त नदियों की जल गुणवत्ता विश्लेषण रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त शेषमणि सिंह जिला विकास अधिकारी, डॉ आरजी सिंह उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, यशवंत कुमार डिप्टी कमांडेंट एसएसबी, आरबी सिंह सहायक वैज्ञानिक अधिकारी उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बस्ती, अनिल वर्मा जिला उद्यान अधिकारी, डी0के0 राय अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, महेश प्रसाद सहायक अभियंता जल निगम, डॉ दिनेश प्रसाद कार्यक्रम अधिकारी सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु, राधे मोहन यादव अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अभिषेक सिंह सहायक अभियंता आईसीडी, अधिशासी अभियंता ड्रेनेज, विनोद कुमार मिश्रा जिला समन्वयक वेसिक शिक्षा, तथा समिति के समस्त सदस्यगण व गर्जन राम क्षेत्रीय वन अधिकारी नौगढ़, दिलीप कुमार, हिमाचल, नीरज, सिद्धार्थ शंकर आदि उपस्थित रहे।

saurabh tripathi

Related Articles

Back to top button