उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
बलरामपुर: ट्रैक्टर ट्राली के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। थाना हर्रैया पुलिस द्वारा थाना स्थानीय क्षेत्र से अवैध बालू खनन मे संलिप्त एक अदद ट्रैक्टर ट्राली सहित 3 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, उ0नि0 होसिला प्रसाद यादव मय हमराह कां0 मिथलेश गौड़ ,कां0 सत्य प्रताप सिंह देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम व चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति तलाश वांछित वारंटी मे मामूर थे
कि प्राप्त सूचना पर ककरहवा नाले से अवैध वालू खनन करते हुए एक अदद ट्रैक्टर मय ट्राली जिस पर बालू भरी थी, जिसमे संलिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 114/2022 धारा 379/411 प्च्ब् व 4/21 खान एवं खनिज अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायालय रवाना किया गया।