गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगौतमबुद्ध नगरब्रेकिंग न्यूज़

कुशीनगर : आर बी आई का कैशपार माइक्रो द्वारा वितीय जागरुकता अभियान


दैनिक बुद्ध का सन्देश
कुशीनगर। कुबेरस्थान कैशपार माइक्रो क्रेडिट द्वारा सदस्याओं को वित्तीय जागरूकता तथा उनके हितों को ध्यान में रखते हुवे आर बी आई द्वारा जारी नए दिशानिर्देशों के बारे में जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन राजेन्द्र कुमार गुप्ता के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज दिनांक 25-3-23 कैशपार माइक्रो क्रेडिट संस्था द्वारा अपनी।

सदस्याओ को वित्तीय जागरूकता तथा उनके हितों को ध्यान में रखते हुवे आर बी आई द्वारा जारी नए दिशानिर्देशों के बारे में जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है।कैशपार हमेशा से ही गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली सदस्याओ को वित्तीय सहायता साथ स्वास्थ्य एवम शिक्षा की सुबिधाए भी प्रधान करती है सदस्यों मि आर्थिक स्थिति को सुधारने के साथ साथ वह अपने परिवार की बीमारी और बच्चो के शिक्षा पर ध्यान दे सके और अपने जीवनस्तर को ऊपर उठा सके । कैशपार प्रति वर्ष ऐसे कार्यशाला का आयोजन करता है इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में थानाध्यक्ष कुबेरस्थान राघवेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि प्रभारी चिकित्साधिकारी रजनीश श्रीवास्तव भी सदस्याओं को किए और साथ ही साथ , डी डी ओ राम बड़ाई तिवारी, ट्रेनर विनोद कुशवाहा, एरिया रिस्क ऑफिसर राम निवास यादव, क्लस्टर हेड राजीव पांडेय, शाखा प्रबंधक राजेन्द्र कुमार गुप्ता ,सतेंद्र प्रसाद, अनिल कुमार, सवीना अख्तर स्टाफ मनिसंकर, राजीव,राजनाथ,तसरीफुन, अमृता, राणा प्रताप, अब्दुल नवी कुरैशी, मनीषा, राहुल ,इस आयोजन में लगभग 150 से अधिक लोग उपस्थित थे और इस आयोजन में सभी सदस्याओं ने भी बराबर का भाग लिया कैशपार माइक्रो क्रेडिट ने इस आयोजन में सभी सदस्याओं के जलपान और आने जाने का भी व्यवस्था किया था इस आयोजन को सफल करने में सभी स्टाफों का बहुमूल्य सहयोग अत्यंत सराहनीय था।

Related Articles

Back to top button