गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबाराबंकीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बाराबंकी : जिला बार अध्यक्ष के नेत्रत्व में जिला अधिकारी कार्यालय के सामने अधिवक्ताओं का जोरदार प्रदर्शन

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के तत्वाधान में रुदौली वापसी, जूनियर अधिवक्ताओं को मध्यप्रदेश की भांति बाराबंकी के अधिवक्ताओं को पुलिस प्रोटेक्शन दिए जाने, बाराबंकी को अयोध्या मंडल से हटाकर लखनऊ मण्डल में जोड़ने व अधिवक्तागड़ो को टूल टैक्स की छूट देने तथा सीनियर अधिवक्ताओं को 70 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं उनको प्रत्येक मास अन्य कर्मचारियों की भांति पेंशन दिए जाने व असामयिक स्वर्गवासी हुए अधिवक्ताओं की पत्नियों को 20000 रु जीवन निर्वाह करने हेतु भत्ता दिए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी बाराबंकी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को ज्ञापन दिया गया इस अवशर पर जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी के अध्यक्ष ने सरकार से मांग किया कि उनकी इस जायज मांग शीघ्र पूरी हों वरना हम सभी अधिवक्ताओं, वादकारी गड़ो, व्यापारियों, नौजवानों, किसानों स्टाम्प वेंडरों, मुन्सी गड़ो एवम जनता के सहयोग से माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय पर जाकर अपनी इस मांग को रखा जाएगा, जरूरत पड़ी तो जेल भरो आंदोलन भी किया जाएगा।

इस अवशर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन सिंह, कोषध्यछ महेंद्र सिंह, मंत्री प्रकाशन पंकज यादव, मंत्री पुस्तकालय राम शंकर रावत, कार्यकारिणी सदस्य राम प्रकाश, ओम प्रकाश यादव अमित गौतम, नरेंद्र यादव, गौरव गुप्ता, उमेश वर्मा पम्मू, अरबिंद यादव, मनोज राजपूत, पंकज रावत, संजय, रमन द्विवेदी, सी बी सिंह, सुरेश गौतम, आर पी गौतम एखलाख अहमद, अनूप कल्याणी प्रकाश चंद्र वर्मा, वीरेंद्र तिवारी, ज्योति तिवारी, राम खेलावन वर्मा, राम शरन वर्मा, ज्वाला प्रसाद यादव, राम सरन यादव, इजहार, दीपक सिंह सहित कई सैकड़ा अधिवक्तागड़ो ने नारा दिया कि अध्यक्ष तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं इसके बाद गगन भेदी नारों के बाद ज्ञापन अपर जिलाधिकारी इन्द्रसेन को देकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित कर एक प्रति जिला बार एसोसिएशन को उपलब्ध कराने का निवेदन किया गया।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!