गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : मधुकरपुर के विराट धनुष यज्ञ का धूमधाम से शुभारंभ, शामिल हुये प्रत्याशी

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। जनपद मुख्यालय के बहु प्रसिद्ध मधुकरपुर विराट धनुष यज्ञ का आयोजन गुरुवार को सायं 8.00 शुभारंभ किया गया आपको बता दें कि जिला मुख्यालय पर स्थित ग्राम पंचायत मधुकरपुर में 75 वर्षों से अधिक समय से चले आ रहे मधुकरपुर के विराट धनुष यज्ञ का आयोजन इस वर्ष भी युवाओं द्वारा बृहस्पतिवार को शुरू किया गया यह विराट धनुष यज्ञ ग्राम पंचायत के ही यूवको के द्वारा निरंतर किया जाता है और ग्रामसभा के ही कलाकार इसमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को निभाते हुए निर्वहन करते हैं इस बार इसका आयोजन 17 नवंबर से प्रारंभ किया गया है जिसके पहले दिन नगर पालिका क्षेत्र से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने वाले मणिकांत शुक्ला, राकेश दत्त त्रिपाठी, गुड्डू साइकिल वाला आदि के हाथों दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

इस अवसर पर आयोजन समिति के द्वारा आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण एवं साल देकर सम्मान किया गया, साथ ही ग्राम सभा के नगर पालिका क्षेत्र वार्ड पंडित दीनदयाल नगर के रूप में आने पर भी सबको बधाई अभिनंदन किया गया। विराट धनुष यज्ञ के आयोजन के शुभारंभ के अवसर पर हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे साथ ही इस चले आ रहे निरंतर धनुष यज्ञ के आयोजन के लिए युवा मंडली को बधाई भी दिया। मणिकांत शुक्ला ने विराट धनुष यज्ञ मधुकरपुर के बारे में बताते हुए कहा कि आज मेरी आयु 63 वर्ष की हो गई है लेकिन मेरे पैदा होने से पहले से ही मधुकरपुर का विराट धनुष यज्ञ के मेले का आयोजन होता है हम बच्चे थे तभी इस मेले में आकर इस का आनंद उठाते थे अभी इसका निरंतर शुभारंभ हो रहा है यह बहुत ही अच्छी बात है आने वाले समय में इसको नगरपालिका के से कराने का प्रयास किया जायेगा, राकेश दत्त त्रिपाठी ने कहा कि विराट धनुष यज्ञ मधुकरपुर के आयोजन में शामिल होने के लिए बचपन में लगातार एक हफ्ते तक इसी ग्राम पंचायत मे रह कर मैं इसे देखते हुए बड़ा हुआ हूं आज देखने को मिल रहा है इसके लिए मैं सभी को बधाई देता हूं गुड्डू साइकिल वाले ने कहा कि जब से मैंने होश संभाला है विराट धनुष यज्ञ को लगातार देख रहा हूं साथ ही मेरा प्रयास होगा कि इसका संचालन और इस में आने वाले सभी आर्थिक मदद नगर पालिका द्वारा वाहन किया जाए इसका पूरा प्रयास किया जाएगा, वैसे आपको बता दें कि गुड्डू साइकिल वाला जिला पंचायत सदस्य भी हैं और अपने माता जी को नगर पालिका अध्यक्ष पद पर आप पार्टी के द्वारा प्रत्याशी बनाए हुए हैं शुभारंभ के अवसर पर आयोजन मंडली के आयोजक राजेश शर्मा अध्यक्ष प्रदीप पांडे उपाध्यक्ष सौरव शर्मा, कोषाध्यक्ष विकी शर्मा, महामंत्री राजन त्रिपाठी, अंगद गोंड सहित आयोजन समिति के मेवालाल, धनंजय पांडे, प्रशांत त्रिपाठी ,सिद्धनाथ पांडे, गोपाल मिश्रा, संरक्षक रामानंद तिवारी, रामकरन गुप्ता आदि लोग भारी संख्या में शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button