सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश-राहुल की गिरफ्तारी के विरोध में किया प्रदर्शन, नेशनल हाइवे जाम, दिया ज्ञापन

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर मुख्यालय में दिल्ली में हुई सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की गिरफ्तारी का विरोध को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन कर नेशनल हाइवे को भी जाम कर दिया। आपको बता दें कि सोमवार दोपहर करीब 1 बजे दिल्ली में हुई गिरफ्तारी की खबर मिलते ही सपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आयें। सपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचकर झंडे, बैनर और अखिलेश-राहुल की तस्वीरें लेकर नौगढ़ नेशनल हाइवे को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने चुनाव आयोग के खिलाफ नारेबाजी की। लगभग एक घन्टे तक चले जाम से यातायात पूरी तरह ठप रहा। एएसपी प्रशान्त कुमार प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर बातचीत के पश्चात जाम हटवाया गया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर डीएम ऑफिस का रुख किया। वहां भी केन्द्र सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस दौरान एडीएम गौरव श्रीवास्तव ने सपा कार्यकर्ताओं का ज्ञापन ले लिया उन्होंने शासन तक मांगें पहुंचाने का आश्वासन दिया। कलेक्ट्रेट परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा। प्रशासन की सतर्कता से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।