भाजपा कार्यालय पर जन्म शताब्दी वर्ष को लेकर मनाया जायेगा जिला संगोष्ठी

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर भाजपा जिला कार्यालय सिद्धार्थनगर में गुरूवार रानी अहिल्याबाई होलकर की 300 वी जन्म शताब्दी वर्ष को लेकर एक जिला संगोष्ठी का आयोजन किया जाना है उक्त कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान ने अपने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ तैयारी बैठक किए कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान ने कहा कि मुख्य वक्ता/मुख्य अतिथि के रूप में जयप्रकाश निषाद पूर्व राज्यसभा सांसद का आगमन हो रहा है जिसमें पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि गण, सांसद, विधायक, जिला पदाधिकारी गण, एवं मोर्चा के सभी जिला अध्यक्ष, पार्टी के सभी ब्लॉक प्रमुख जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष सहित इस अभियान मे लगाए गए सभी पदाधिकारी एवम भाजपा के मंडल अध्यक्ष सहित सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे जिसकी तैयारी बैठक आज ही से शुरू हो गई है बैठक में मुख्य रूप से बासी के विधायक राजा जय प्रताप सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष लाल जी त्रिपाठी उर्फ लाल बाबा जिला महामंत्री विपिन सिंह जिला मंत्री अजय उपाध्याय, सच्चिदानंद चौबे मंडल अध्यक्ष रमेश मणि त्रिपाठी मधुर श्याम मिश्रा, रमेश बाबा,महेश वर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्रा मीडिया प्रभारी नितेश पांडे सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।