गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर

टैम्पो चालक को दबंगों ने मार-पीट कर किया लहूलुहान

बांसी/सिद्धार्थनगर। थाना कोतवाली बांसी अन्तर्गत रानीगंज तिराहे पर सिद्धार्थनगर की ओर से सवारी लेकर आ रहे एक टैम्पों चालक को आधा दर्जन दबंगों ने रोक लिया और जमकर मार-पीट कर लहूलुहान कर दिया। जिससे टैम्पों चालक बेसुध हो गया। उसे वहां मौजूद कुछ लोगों ने 50 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय बांसी पहुंचाया। इलाज के बाद उसने बांसी कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर घटना से अवगत करा दिया है। थाना जोगिया उदयपुर कोतवाली क्षेत्र के देवरा बाजार निवासी गोलू पुत्र राजकुमार बुधवार को सायं लगभग 3 बजे सिद्धार्थनगर की ओर से टैम्पों में सवारी बैठाकर बांसी आ रहा था। रास्ते में रानीगंज के समीप पहले से ही घात लगाये बैठे डम्फर व हीरा नाम के व्यक्ति अन्य चार अज्ञात लोगों के साथ टैम्पों रोककर उसे गालियां देते हुए लात-घूसों व डण्डे से मारने लगे। टैम्पों चालक के सिर में गम्भीर चोट लगने से लहूलुहान होकर वह बेसुध हो गया। किसी ने डायल 112 को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे फौरन अस्पताल पहुंचाया। समाचार लिखे जाने तक उक्त टैम्पों चालक गोलू की हालत गम्भीर बनी हुई थी। इलाज हेतु स्वजन उसे जिला मुख्यालय ले गये हैं। वहीं रानीगंज वासियों ने बताया कि उक्त डम्फर नाम का व्यक्ति भी टैम्पों चलाता है। कुछ दिन पूर्व सिद्धार्थनगर में किसी टैम्पों वाले से उसकी मार-पीट हुई थी। जिससे डम्फर खार खाया हुआ था। वह सिद्धार्थनगर से किसी भी टैम्पों को बांसी आने से रोकने के लिए रानीगंज अपने साथियों के साथ घात लगाये बैठा था और बदले की भावना से उक्त टैम्पों चालक गोलू पर हमला बोल दिया। इस सम्बन्ध में उक्त थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सन्तोष तिवारी ने बताया कि उक्त मामले में दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!