30 बेड वाले आयुर्वेद अस्पताल खोलने की पयागपुर में मिली मंजूरी
पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी के प्रयासों द्वारा हुआ संभव

दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर बहराइच। लंबे अर्से से बाट जोह रहे पयागपुर को उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 30 बेड वाले आयुर्वेदिक अस्पताल खोलने की मंजूरी मिली है जिससे पयागपुर के क्षेत्र वासियों को इस 30 बेड वाले अस्पताल में आयुर्वेदिक इलाज कराने में काफी फायदा एवं सहूलियत मिलेगा। पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी के अथक प्रयासों के द्वारा यह संभव हुआ है एक बात यहां यह कहना आवश्यक है कि पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी अपनी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर हर समय सजग रहते हैं और शासन से हर तरह की योजनाएं लाने के लिए प्रयासरत रहते हैं इसी के तहत 30 बेड वाले आयुर्वेदिक अस्पताल को खुलवाने में पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी का बहुत बड़ा प्रयास रहा उनके इस प्रयास की सभी क्षेत्रवासी प्रशंसा करते हैं। मिली जानकारी अनुसार पयागपुर में 30 बेड वाले आयुर्वेद अस्पताल खोलने की मंजूरी सरकार ने प्रदान की है। अस्पताल खोलने के लिए कोट बाजार में पुरानी तहसील के निकट ही जमीन चिन्हित करके शासन को भेजी गई थी । जिसको उत्तर प्रदेश शासन ने स्वीकार करके अस्पताल खोलने की मंजूरी प्रदान कर दी। इस अस्पताल में आयुर्वेद के साथ ही, यूनानी,योग व होम्योपैथ की सुविधा मिलेगी । इस अस्पताल के निर्माण के लिए सरकार 10.5 करोड़ ( साढ़े दस करोड़ रुपए) खर्च करेगी।