जिलाधिकारी नें किया बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक

सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डॉक्टर राजा गणपति आर की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आयुष अग्रवाल की उपस्थिति में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने पीएम श्री स्कूल फेज वन एवं फेज टू में गैप्स के पैरामीटर की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने पीएम श्री स्कूलों में एमडीएम सेड, टाइलिंग, छत मरम्मत, बाउंड्री वॉल आदि का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण न होने पर संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पीएम श्री स्कूल में फर्नीचर के लिए स्टीमेट तैयार कराकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। स्कूल चलो अभियान 2025- 26 के अंतर्गत कुल 26701 नवीन नामांकन हुआ है। जिलाधिकारी ने नामांकन में प्रगति लाने का निर्देश दिया। साथ ही कोई भी आउट ऑफ स्कूल बच्चा छूटने न पाए। संबंधित उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनवाएं। जिलाधिकारी ने जिन विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन नहीं है कनेक्शन कराने का निर्देश दिया। केजीबीबी के लिए उपजिलाधिकारी के माध्यम से जमीन चिन्हित करायें। जिलाधिकारी ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारी को प्रतिदिन दो विद्यालयों के समर कैंप में शामिल होने एवं समर कैंप में प्रतिभाग़ करने वाले बच्चों का डाटा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा पीएम श्री स्कूलों में आवंटित बजट के सापेक्ष में की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने जर्जर विद्यालयों को चिन्हित कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार, वित्त एवं लेखा अधिकारी निलोत्तम चौबे, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज शुक्ला, जिला पूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।