गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबहराइचब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बहराइच : बुढ़वा बाबा मंदिर पर विजयादशमी के पूर्व संध्या पर किया गया भव्य कार्यक्रम आयोजित

दैनिक बुद्ध का सन्देश
मिहींपुरवा/बहराइच। जनपद बहराइच ब्लाक मिहींपुरवा के ग्राम पंचायत झाला के मजरा पृथ्वीपुरवा में श्री नव दुर्गा पूजा समिति के द्वारा विगत करीब कई वषों से नवरात्र नवमी के दिनों में मेले का आयोजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जा रहा हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में चौकी प्रभारी जालिमनगर दिनेश कुमार सिंह व आशुतोष सिंह तथा विशिष्ट अतिथि मण्डल मंत्री शांति रावत, उमेश सिंह चंदेल, रामखेलावन आर्य प्रधान प्रतिनिधि झाला रहे। इस कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का श्री नव दुर्गा पूजा समिति पृथ्वीपुरवा झाला की समस्त कमेटी के लोगों द्वारा बैंच व माता रानी का चित्र भेंट कर स्वागत व सम्मान किया। मंदिर के पुजारी पांचू यादव ने सभी अतिथियों आये हुए भक्तजनों का सम्मान पूर्वक तिलक लगाकर मातारानी से आशीर्वाद की कामना की। मंदिर के प्रांगण में महिलाओं तथा बच्चियों के द्वारा देवी गीत भजन के साथ-साथ माता रानी के दरबार में चुनरी व प्रसाद चढ़ाने का सिलसिला देर रात्रि तक चलता रहा। अंत में समिति के प्रबंधक रामजियावन बहेलिया के द्वारा प्रसाद का वितरण करवाया गया। सुरक्षा की दृष्टि से चौकी प्रभारी के साथ दीवान रामानंद यादव अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ संतोष कुमार रावत ने किया।इस दौरान ब्रहमानंद मौर्य,सुकई मौर्य, कौशल प्रजापति, विश्राम यादव, प्रभू, रामू बहेलिया, विक्रम जयसवाल, देवनारायण मौर्य, रामसागर,मोतीलाल मौर्य, सतीश कुशवाहा,परमेश विश्वकर्मा के साथ-साथ नवयुवक की पूरी टीम लगातार कार्यक्रम में आये हुए भक्तजनों की सुरक्षा में तैनात रहकर सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button