पत्रकारिता दिवस पर सम्मानित किये गये पत्रकार

कुशीनगर।राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर हाटा बिकास खण्ड के न्याय पंचायत अहिरौली राय के जूनियर हाईस्कूल भठही राजा में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में न्याय पंचायत के सभी शिक्षकों द्वारा पत्रकारों को केक काटा और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर शिक्षक बिपिन सिंह संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार और पत्रकारिता से हम और हमारा समाज सच्चाई से रूबरू होता है। पत्रकारिता एक आईना है। जिसमें क्षेत्र, समाज, विकास, प्रतिभाओं के तस्वीर होता है।पत्रकारिता और लेख, आलेख से लोंगो को एक प्रेरणा मिलती है। कहा कि पत्रकार खुद की चिंता नहीं कर देश दुनिया को सच्चाई से सामना कराने में लगे होते हैं। पत्रकार एक सजग, निर्भीक प्रहरी के रूप में होते हैं। इसलिए पत्रकारिता को चौथे स्तंभ का दर्जा मिला है। सम्मान समारोह में एक दर्जन पत्रकारों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम का संचालन शिक्षक धीरज राव व संचालन प्रबीर राव ने किया। इस अवसर पर एआरएपी अनुराग सिंह मुरली मनोहर राजीव सिंह सुमित राय अमित सिंह कमलेश गुप्ता लखन मद्धेशिया आदि मौजूद रहे।