उपनिदेशक पंचायती राज नें सचिवों के साथ की समीक्षा बैठक,, सोनभद्र

विकासखंड करमा में बुधवार को दोपहर बाद उपनिदेशक पंचायती राज सतीश कुमार ने सचिवों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने ब्लॉक में कराए जा रहे कार्यों की प्रगति जानी । ग्राम पंचायतों में स्थापित सहज जन सेवा केदो को सुचारू रूप से संचालित करने , कूड़ा निस्तारण केंद्र की उपयोगिता ,केंद्रीय वित्त एवं राज्य वित से कराए गए कार्यों की जानकारी ली। और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।उन्होंने ब्लॉक के धौरहरा गांव में बने कूड़ा निस्तारण केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया और ताला बंद मिलने पर संबंधितों को नाराजगी जताई। और सुधार करने के लिए कहा।बर्मिग कंपोस्ट को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए निर्देशित किया। उसके समीप बने अंत्येष्टि स्थल का निरीक्षण कर उसकी उपयोगिता के लिए संबंधित सचिव एवं प्रधान को कहा इसके बाद बाग पोखर में बने कूड़ा निस्तारण केंद्र का निरीक्षण किया। ए , डी, पी, आर, ओ, राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायतों में स्थापित सहज जन सेवा केदो पर 30रुपए में आय, जाति, निवास, समेत कई प्रमाण पत्र मिलता है इसके लिए जन जागरूकता लाने की आवश्यकता है। उक्त धनराशि में 5रुपए पंचायत सहायकों को, 7रुपए ग्राम पंचायतों को, 18रुपए सेवा प्रदाता को मिलता है।उक्त अवसर पर अपर जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश कुमार सिंह, बी, डी, ओ,सुरेश की कुमार मौर्य, ए,डी,ओ पंचायत सुनील कुमार यादव, सचिव ऋषि कुमार, छोटेलाल ,अश्विनी श्रीवास्तव शिवम सिंह ,उमेश कुमार , विनय कुमार आदि लोग मौजूद रहे।