गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोरखपुरदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोरखपुर ; स्वतंत्रता संग्राम सेनानी केशभान राय की मनायी गयी 105 वीं जयंती

दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला/गोरखपुर। पूर्वांचल में समाजवादी चिंतक के रूप में प्रसिद्ध, जय प्रकाश नरायण, डा लोहिया व नरेन्द्र देव की विचारधारा के पक्ष धर तथा उनके अनुप्राणित गोला ब्लाक के गोपलापुर गांव में जन्मे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी केशभान राय समाजवाद के सजग प्रहरी थे। उक्त बाते प्रबंधक रवि प्रताप राय ने गोला क्षेत्र के पड़ौली स्थित आनंद विद्या पीठ इन्टर कालेज के प्रांगण में महान स्वत्रता संग्राम सेनानी केशभान राय के 105 वीं जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करने के उपरान्त आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही।

प्रधानाचार्य प्रमोद सिंह ने कहा कि इस विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षको का परम सौभाग्य है कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी द्वारा स्थापित विद्यालय में हम शिक्षक हैं जहां स्व केशभान राय जैसे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वयं अध्यापन का कार्य किया है। संचालन करते हुए एनसीसी अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने कहा कि स्मृतियां भी परोक्ष साक्षात्कार होती हैं जो स्व केशभान राय के संस्मरण से हृदय में ऊर्जा का संचार होता है। अध्यक्षता पुर्व प्रबंधक शिवप्रताप राय ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अ प्रा शिक्षक सुरेन्द्र चन्द कौशिक, अनिल राय, समीर राय, रजनीश नरायण, विरेन्द्र, अशोक शर्मा, हिरावन यादव, कमलेश पटेल, सम्पूर्णानंद पाण्डेय, अमरेश शुक्ल सहित तमाम शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद थी।

 

Related Articles

Back to top button