सिद्धार्थनगर : सरकार जीरो टॉलरेंस के साथ नशीले पदार्थों के खिलाफ लड़ रही लड़ाई- जगदंबिका पाल
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगदंबिका पाल ने नियम 193 के तहत नशीले पदार्थों और सरकार के द्वारा उठाए कदमों पर पार्टी के तरफ अपनी बात रखा। उन्होने कहा कि आज नशीलो पदार्थों का सेवन निश्चित तौर से देश के लिए और दुनिया के लिए एक चिंता का विषय है। सांसद ने कहा कि वो सदस्यों के कहे बातों को दोबारा नहीं दोहराएंगे लेकिन वो कहना चाहते है की यह केवल किसी एक व्यक्ति को नुकसान नहीं कर रहा है। बल्कि पूरी पीढ़ियों को नुकसान कर रहा है। जगदंबिका पाल ने कहा कि आज पूरे विश्व में लगभग 28 करोड़ लोग नशे के लत में है। उन्होंने ये भी कहा कि वो धन्यवाद देना चाहते है कि स्पीकर को जिन्होंने इस विषय की गंभीरता को समझते हुए इसे कॉलिंग अटेंशन से बदलकर नियम 193 के तहत चर्चा कराने का निर्णय लिया।
सांसद ने आगे कहा कि वो गृह मंत्री के द्वारा 30 जुलाई को देश के चार शहरो में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े और लगभग 30000 किलो के नशीले पदार्थों को नष्ट किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा की जिस तरीके से हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस के साथ नशीले पदार्थों के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है वो सराहनीय है। सांसद ने कहा की आज ई पोर्टल की बात हो, नशीले पदार्थों को सीमा पर रोकने की बात हो, उनकी सरकार हर कदम उठा रही है। उन्होने ये भी कहा की ये विषय राजनीति करने की नहीं है बल्कि इस पर हर पार्टी को एकजुट होकर काम करने की है। सांसद महोदय ने आगे कहा की एम्स की रिपोर्ट की मुताबिक 80ः पैरेंट्स को शुरआती 1-2 साल तक पता ही नहीं होता की उनके बच्चे नशीले पदार्थ का सेवन कर रहे है। अंत में उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री के विज़न और नशा मुक्त भारत बनानने के लिए हमसबको एकसाथ काम करने और हर संभव प्रयास करने की जरूरत है।