गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : डीएम डा० राजा गणपति आर० ने किया खुनुवा वार्डर का निरीक्षण

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर/शोहरतगढ।

भारत-नेपाल की सीमा खुनुवा बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट पर लगा दिया गया है। रविवार को शाम में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी डा० राजा गणपति आर० ने खुनुवा बॉर्डर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों को संदिग्धों की गतिविधियों पर सतर्कता के साथ पैनी निगाह रखने की हिदायत दी। मोहर्रम त्योहार को देखते हुए डीएम डा० राजा गणपति आर० खुनुवा बॉर्डर पहुंचे, जहां पर उन्होंने भारी पुलिस बल एवं एसएसबी जवानों के साथ सीमा क्षेत्रों का बारीकी से निरीक्षण किया।

डीएम ने विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत देते हुए कहा कि सक्रिय रहने के लिए निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जानबूझ कर अमन चौन का माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। मस्जिदों व ईदगाहों की निगरानी के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है। हर समय शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। डीएम के दौरे के बाद से सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी गतिविधियों को और तेज कर दिया है। नेपाल की तरफ से आने वाले लोगों की सघन तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। पुलिस ने भी जगह-जगह वाहनों की चेकिंग लगा रखी है। इस दौरान शोहरतगढ़ एसडीएम चन्द्र भान सिंह, खुनुवा चौकी प्रभारी जगत नारायण यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button