सिद्धार्थनगर : डॉ0 अन्सारी डेन्टल क्लीनिक एवं मुंह, दन्त रोग का हुआ उदघाटन
स्व0 डा0 अन्सारी की पत्नी कहकशां अन्सारी ने फीता काटकर किया उदघाटन
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर जिले के आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़़ के वार्ड नं0 14 मां भारती नगर के डा0 अन्सारी डेन्टल क्लीनिक एवं मुंह, दन्त रोग का उदघाटन रविवार को स्व0 डा0 अन्सारी की पत्नी कहकशां अन्सारी ने फीता काटकर किया। उदघाटन के दौरान सर जे0जे0 हॉस्पिटल मुम्बई के मशहूर डेन्टल सर्जन एवं डा0 अन्सारी डेन्टल क्लीनिक जनरल, स्किन, हेयर कास्मेटिक क्लीनिक की डा0 अलशिमा हफीज अन्सारी (बीएससी, बीडीएस (मुंबई) एफजीडी, मिडा) ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि प्रत्येक दिन प्रातः 10 बजे से शाम 7 बजे तक शोहरतगढ़ जिला सिद्धार्थनगर में डेन्टल सर्जरी, मुंह एवं दन्त रोग के मरीजों को देखा जायेगा।
डा0 अन्सारी डेन्टल क्लीनिक में विशेष उपचार सुविधाएं हैंरू-आधुनिक दन्त चिकित्सा व लेजर उपकरणों से युक्त सुविधा, डेन्टल एक्स-रे, पायरिया का इलाज, दांत में ठण्डा-गरम का इलाज, बिना दर्द के दांत निकालना, मुंह के छालों का इलाज, रूट केनाल ट्रीटमेन्ट (त्.ब्.ज्.), अल्ट्रसोनिक मशीनों द्वारा दांतों की सफाई, फिक्स व रिमूवल दांत, बत्तीसी बनवाना, दन्त प्रत्यारोपण सुविधा पहले, मुंह के कम खलने का इलाज आदि हैं। इस दौरान डा0 अलशिमा हफीज अन्सारी, स्व0 डा0 अन्सारी की पत्नी कहकशां अन्सारी, डा0 सरफराज अंसारी, डा0 रूही परवीन, डा0 शादाब अंसारी, डा0 सेराज अंसारी, डा0 अन्जुम अंसारी, ई0 एजाज अंसारी, एम0आर0 अंसारी, निशात अंसारी, अनवर अली, शायान अंसारी, अरहान अंसारी, शादान अंसारी, आयजा अंसारी सहित तमाम लोग मौजूद रहें।