उत्तर प्रदेशबहराइच
यातायात पुलिस बहराइच द्वारा अवैध तरीके से संचालित होने वाले वाहनों के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान
दैनिक बुद्ध का सन्देश

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच | पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देशन में जिला पुलिस एवं यातायात पुलिस के द्वारा अवैध तरीके से संचालित होने वाले वाहनों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिनाँक-08.04.2025 को 29 चार पहिया वाहनों को सीज किया गया एवं 325 वाहनों का यातायात नियमों के उल्लंघन में चालान की कार्यवाही की गयी तथा दिनाँक- 09.04.2025 को 65 वाहनों के विरुद्ध सीज की कार्यवाही की गयी (जिसमें बस, मैक्स, ऑटो, वैन तथा कामर्शियल वाहन जो अवैध तरीके से सवारी ढोने का काम करते हैं) एवं 585 वाहनों का यातायात नियमों के उल्लंघन में चालान की कार्यवाही की गयी। यह कार्यवाही सतत् जारी रहेगी।
*सदैव यातायात नियमों का पालन करें।*
*सुरक्षित चलें, सुरक्षित घर पहुँचें ।*