सिद्धार्थनगर : पेपर लीक, फीस वृद्धि, आरक्षण, समान कोर्स, रोजगारको लेकर सरकार कर रही गुमराह-शुभागी द्धिवेदी
तीसरे दिन भी चलाया छात्र नौजवान पीडीए जागरुकता अभियान
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। रविवार को छात्र नौजवान पीडीए जागरुकता अभियान के तहत इटवा विधनसभा बढ़ाया चौराहे पर सदस्यता अभियान चलाया गयाजिसमें लोगों ने उत्साहित हो कर हिस्सा लिया इस सदस्यता अभियान में खासकर नौजवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और समाजवादी पार्टी पर अपना विश्वास जताया सभी युवा साथियों को समाजवादी पार्टी की नीतियो ओर कार्यक्रमों को विस्तार से बताया गया अपने संबोधन में सामाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शुभागी द्धिवेदी /प्रभारी राष्टीय सचिव आफाक अहमद खान प्रभारी, तसलीम खान प्रभारी,खुर्शीद आलम जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी हारून खान की उपस्थिति मे शुभागी द्धिवेदी ने कहा कि आज देश और प्रदेश की सरकार छात्र ओर नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है, जिसके कारण छात्र व नौजवान हतोउत्साहित हैं।
पेपर लीक, फीस वृद्धि, आरक्षण, समान कोर्स, रोजगार, मुफ़्त पढ़ाई, छात्र संघ बहाली जैसे मुद्दो से सरकार लोगो को भटका कर देश की युवा शक्ति को गुमराह कर रही हैं तथा नौजवानों के हाथो से काम ब रोजगार छीना जा रहा हैं, दवाई ओर पढ़ाई महंगी होते जा रही है सरकार भ्रष्टाचार तथा लुट में मस्त हैं सरकार में बैठे लोग लोग गरीबो आम आदमीओ, छात्रों तथा नवजवानों का शोषण कर रहे हैं।उक्त कार्यक्रम में सपा जिला महासचिव कमरूज्मा, शाहिद, प्रदेश सचिव विजय चौधरी सद्दाम खान,मजदूर सभा के राष्ट्रीय सदस्य जुनैद अहमद मुख्य रूप से तमेशर प्रजापति हवीकुल्लाह, महबूब अली, विनोद गौतम, खालिद अहमद, मुनकेश प्रजापति, मुहम्मद अली, राजेश कुमार, जुनैद खान, अब्दुल अहद पुराण गौतम, घिसाई प्रसाद निषाद सहित कई दर्जन लोगों ने समाजवादी पार्टी पर आस्था ओर विश्वास व्यक्त करते हुए सदस्यता ग्रहण किया उपस्थि रहे।