सिद्धार्थनगर : जनपद में सांसद खेल महाकुंभ का आगाज, ब्लाक स्तरीय खेल आज से प्रारंम्भ
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। पिछले वर्ष की बात इस वर्ष भी सांसद खेल महाकुंभ का दूसरा चरण विकासखंड स्तरीय खेल से आज प्रारंभ हुआ। लोकसभा डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल के नेतृत्व में सांसद खेल महाकुंभ आयोजन समिति के सचिव अरुण कुमार प्रजापति के देखरेख में माध्यमिक शिक्षा विभाग के खेल प्रशिक्षक, बेसिक शिक्षा विभाग के ब्लॉक व्यायाम शिक्षक, खेल अनुदेशक, युवा कल्याण विभाग के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी के साथ-साथ सांसद द्वारा नामित सभी ब्लॉक संयोजकों एवं उनकी पूरी टीम के सहयोग से संपन्न किया जा रहा है।
इसी क्रम में विकासखंड नौगढ़ के अंतर्गत जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में विकासखंड स्तरीय खेल का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान, सांसद की धर्मपत्नी स्नेहलता पाल पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बस्ती,उप जिलाधिकारी नौगढ़ सदर डॉक्टर ललित कुमार मिश्रा जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारु प्रधान के कर कमलो द्वारा जिला क्रीड़ा अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री, सांसद खेल महाकुंभ आयोजन समिति के सचिव अरुण कुमार प्रजापति और सांसद प्रतिनिधि जहिर सिद्दीकी, ब्यवस्थापक त्रियुगी चौहान की उपस्थिति मेंशुभारम्भ किया गया। अतिथियों ने विकासखंड नौगढ़ में खेल का शुभारम्भ झंडारोहण करके एवं स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद के चित्र परपुष्पार्जन करके किया। उसके बाद बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग का 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़ प्रारंभ किया जिसको अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 100 मी बालिका वर्ग में स्नेहा यादव प्रथम, संजू गुप्ता द्वितीय एवं संध्या साहनी तृतीय स्थान प्राप्त की। 200 मीटर बालक वर्ग में हिमांशु चौधरी प्रथम, कोमल यादव द्वितीय एवं शमशेर अली तृतीय स्थान प्राप्त कियें। 200 मी बालिका वर्ग में तृप्ति मिश्रा प्रथम, मोनिका विश्वकर्मा द्वितीय एवं संजू गुप्ता तृतीय स्थान प्राप्त की। 400 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में हिमांशु प्रथम,रोहित द्वितीय एवं करण तृतीय स्थान प्राप्त किया।
400 मी बालिका वर्ग में रीमा प्रथम, करिश्मा द्वितीय एवं संजू तृतीय स्थान प्राप्त की। इसके अलावा लंबी कूद, ऊंची कूद का भी खेल सम्पन्न हुआ। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान ने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं का निखारने का काम किया जाता है तथा यही प्रतिभाएं जनपद स्तर पर प्रदेश स्तर पर पहुंच कर जिले का नाम रोशन करेंगे। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी डॉक्टर ललित कुमार मिश्रा ने कहा कि हमारी सरकारी खिलाड़ियों और खेल के प्रति इस समय बहुत ही सजग हैं। उत्तर प्रदेश सरकार विभिन्न विभागों में खेलकोटे में खिलाड़ियों की भर्ती भी कर रही है जो इन खिलाड़ियों को खेल के प्रति उत्साहित करने का कार्य कर रही है। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक समारू प्रधान ने कहा कि जिस प्रकार से सांसद खेल महाकुंभ के पहले चरण में भाषण निबंध चित्रकला प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभा किया मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इस विकासखंड स्तरीय खेल में भी खिलाड़ी अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभा करेंगे।
अंत में सांसद खेल महाकुंभ आयोजन समिति के सचिव अरुण कुमार प्रजापति में सभी आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद देते हुए खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए आप लोगों का अमूल्य समय निकालकर यहां पर पहुंचना है इन खिलाड़ियों के लिए ऊर्जा का स्रोत बनता है। विकासखंड नौगढ़ के ब्लॉक संयोजक ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजेश मिश्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अंग वस्त्र एवं पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया। खिलाड़ियों को खेल करने वाली निर्णायक टीम में माध्यमिक शिक्षा विभाग से खेल प्रशिक्षक रत्नेश सिंह बेसिक शिक्षा विभाग से जिला व्यायाम शिक्षक उपेंद्र उपाध्याय, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक सत्येंद्र गुप्ता, जीशान खलील, माहेश्वरी पाठक अनुदेशक अरविंद गुप्ता युवा कल्याण विभाग देवेंद्र पांडे उपस्थित रहें।