गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : राम बिलास इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग संस्थान में शिक्षक दिवस का आयोजन

मैनेजिंग डायरेक्टर डाक्टर अनिता द्विवेदी ने कहा कि डाक्टर सर्व पल्ली राधाकृष्णन देश के राष्ट्रपति तथा शिक्षक के रुप में रहते हुए देश का मान बढ़ाया।

दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। राम बिलास इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग संस्थान सोनखर में सोमवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्व पल्ली राधा कृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें याद किया गया।

संस्थान कि मैनेजिंग डायरेक्टर डाक्टर अनिता द्विवेदी ने कहा कि डाक्टर सर्व पल्ली राधा कृष्णन देश के राष्ट्र पति के रुप में रहते हुए देश का जहां मान बढ़ाया तो वहीं दूसरी तरफ एक शिक्षक के रुप में भी अपना अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए शिक्षा के छेत्र में एक नई पहचान दिलाई। डाक्टर कृष्णन के जन्म दिन को शिक्षक दिवस के रुप में हम हर वर्ष मनाते हैं और उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लेते हैं। उन्होंने कहा कि डाक्टर कृष्णन के विचारों से हम सभी को सीख लेने कि आवश्यकता है। शिक्षक देश और समाज के बीच कि वह कड़ी होता है जो हमारे देश के नौनिहालो को शिक्षित करने के साथ हि उन्हें समाज कि मुख्य धारा से जोड़ने का महत्वपूर्ण सेतु का निर्माता बनता है और उस शिक्षक द्वारा मिले ज्ञान से देश व समाज का युवा अपने परिवार के साथ हि समाज को भी एक नई दिशा और दशा प्रदान करता है। आज हमे गर्व है कि हमारे देश में एक से बढ़कर एक पुरोधा पैदा हुए जिनके विचार को हि यदि हम अपने भीतर आत्मसाद कर लें तो हम एक बेहतर समाज और परिवार का निमार्ण कर सकते हैं। शिक्षक दिवस के कार्यक्रम के अवसर पर डाक्टर विमल दिवेदी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के साथ हि अन्य दोनों मेडिकल संस्थाओं के प्रधानाचार्य अरविंद शंकर, दिलीप मिश्रा, राजन, रोहित, असलम, अर्पिता, फार्मेसी से जूही शुक्ला प्रिंसिपल नर्सिंग आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button