उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : बाढ़ ग्रस्त इलाको का सांसद जगदंबिका पाल ने किया दौरा
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। जिले के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के पेडरिया जीत, भर्वटिया,बुढ़िया टायर, सिरसिया,धनौरा, बढ्या मननी जोत,समेत कई बाढ़ ग्रस्त इलाके का सांसद जगदंबिका पाल ने दौरा किया। इस दौरान सांसद ने ग्रामीणों से उनकी समस्या को लेकर चर्चा की। वहीं इस दौरान सांसद ने अधिकारियों से बाढ़ की स्थिति एवं ग्रामीणों की सहायता के लिए दिशा निर्देश दिया। वहीं संसाद ने ग्रामीणों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं मीडिया से बात करते हुए सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि मैंने बाढ़ ग्रस्त गाँवों का दौरा किया है यहाँ ग्रामीणों की बहुत समस्याएं है और यहाँ बांध की समस्या प्रमुख है जिसको लेकर प्रशासन को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया है।