सिद्धार्थनगर : पूर्व शिक्षामन्त्री ने किया झरुआ क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का उद्घाटन
मुख्य अतिथि रहे पूर्व विधायक एवं शिक्षा मंत्री डा. सतीश द्विवेदी ने फीता काटकर टूर्नामेंट का किया शुभारम्भ
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। बढ़नी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत झरुआ में झरुआ क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है, जिसमे क्षेत्र के कई गांवो की टीमें प्रतिभाग करेंगी। बुद्धवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश डा. सतीश द्विवेदी द्वारा फीता काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया।इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका मनोबल भी बढ़ाया। पूर्व विधायक व मन्त्री डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए खेल में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए जिससे ग्रामीण स्तर पर भी लोगों की प्रतिभाएं निकलकर सामने आ सके।
बुद्धवार को गणेशपुर और बसंतपुर के बीच टॉस उछाला गया जिस पर गणेशपुर की टीम ने ट्रांस जीत कर पहले बल्लेबाजी के फैसला किया। जिसमे उन्होंने आठ ओवर के मैच में बसंतपुर को 110 रंग का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी बसंतपुर की टीम मात्र 63 रन पर ढेर हो गयी। मैन ऑफ द मैच सरताज को मिला। इस दौरान ग्राम प्रधान वीरेंद्र प्रताप जायसवाल, टूर्नामेंट अध्यक्ष नूर मोहम्मद, उपाध्यक्ष अजहर अली, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र जायसवाल, भाजपा नेता एवं विश्व हिन्दू परिषद के मण्डल अध्यक्ष योगेंद्र जायसवाल आदि मौजूद रहे।