कुशीनगर: गुड्डू संयोजक व स्नोज महामंत्री बनाये गए
दैनिक बुद्ध का संदेश
हाटा/कुशीनगर। नगर पंचायत सुकरौली हिन्दू युवा वाहिनी की बैठक विकास खण्ड सुकरौली के प्रांगण में रविवार को हुई जिसमें गुड्डू प्रजापति को नगर संयोजक दीनानाथ शर्मा को नगर उपाध्यक्ष सनोज विश्वकर्मा को नगर महामंत्री व सत्येंद्र पाठक को नगर मंत्री के रूप मनोनीत किया गया मनोनीत हुए
हियुवा.पदाधिकारियों की घोषणा जिलाध्यक्ष संजय सिंह मुन्ना ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सुकरौली हियुवा. वकील सिंह ने किया बैठक के दौरान सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए हियुवा. जिलाध्यक्ष ने कहा ने कहा कि हमारी सरकार दलित, पिछड़े व गरीबों के प्रति कातिबद्ध है इस भयंकर महामारी के दौरान हमारे मोदी जी व योगी जी ने हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखते हुए अनेक योजनाये लागू की जो सीधे तौर हर जरुरत मंदो का सहायक सिद्ध हुए है इसी कड़ी में प्रधानमंत्री अन्न योजना के अन्तर्गत प्रदेश के लगभग 15 करोड़ लोगों को दीपावली तक मुफ्त राशन दिया जायेगा इस मौके पर हियुवा. जिलाध्यक्ष सजंय सिंह मुन्ना जिला महामंत्री रामू राव तहसील उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता नगर अध्यक्ष सुकरौली वकील सिंह सैंथवार युवा नेता हियुवा.रत्नेश भरद्वाज ब्लाक अध्यक्ष जयगोविंद उर्फ चेतन यादव सत्य प्रकाश पाठक स्नोज विश्वकर्मा गुड्डू प्रजापति ब्लाक महा मंत्री रितेश प्रताप सिंह पूर्व प्रधान शैलेन्द्र सिंह जितेंद्र राजभर पृथ्वीपाल मिश्रा झिन्नु पाठक केशव सिंह आदि उपस्थित रहे।