गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबलरामपुर

श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ के साथ विशाल भंडारे का समापन

बलरामपुर। वर्तमान में जहां एक तरफ संस्कारों संबंधो में निरंतर गिरावट आ रही है वासुदेव कुटुम्बकय का नारा खोकला होता जा रहा है संयुक्त परिवार लगातार टूट रहे हैं ऐसे में समय-समय पर धर्माचार्यों द्वारा श्रीमद् भागवत कथाओं के माध्यम से गिरते सामाजिक मूल्यों संस्कारों को सही दिशा देने का कार्य किया जा रहा है जिसके माध्यम से वृद्धि हो या युवा सब पर इनके प्रवचनों से अमिट छाप पड़ती है ऐसे आयोजनों में घंटो श्रोता एक चित हो कथाओं को सुनकर उस पर अमल करने का प्रयास करते हैं जिससे समाज में जो गिरावट आ रही है उसे कुछ हद तक रोका जा सकता है इसी कड़ी में आयोध्या धाम से बलरामपुर पधारे पंडित मधुसूदनाचार्य जी महाराज द्वारा एक सप्ताह तक संगीतमई श्रीमद् भागवत कथा का विस्तार से वर्णन कर अनेकों प्रसंगों के द्वारा सुरता वो मंत्रमुग्ध कर दिया कथा के अंतिम चरण में भगवान श्री कृष्ण सुदामा चरित्र पर पर विस्तार से प्रसंग को बड़े ही मार्मिक ढंग से प्रस्तुत कर श्रोताओं को मां मुक्त कर दिया उक्त संगीतमई श्रीमद् भागवत पुराण कथा का आयोजन अधिवक्ता सत्यनारायण गुप्ता परिवार की तरफ से उनकी स्वर्गीय धर्मपत्नी श्रीमती विद्या देवी की याद में श्रद्धांजलि स्वरूप किया गया यह आयोजन मेजर चौराहा काली थान रोड पर स्थित मुन्ना भैया की कोठी के प्रांगण में संपन्न हुआ जिससे मुख्य आयोजन के रूप में नोटरी अधिवक्ता सत्यनारायण गुप्ता के द्वारा बड़े ही सहज पूर्ण ढंग से भूमिका निभाई कार्यक्रम के अंत में विशाल भंडारा एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम कर संगीतमई श्रीमद् भागवत कथा का इति श्री गणेश किया गया उक्त अवसर पर अजय कुमार मिश्रा श्री हरि श्याम सर्राफ अतुल कुमार सर्राफ जयप्रकाश रामचंद्र श्रीवास्तव अनिल सोनी आशीष सोनी सुशील सोनी गोलू सोनी राजू गुप्ता आशीष सोनी पिंटू चिंटू शुभम सोनी रमन पंडित बृजेश चौहान दीपक मिश्रा सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने उक्त श्रीमद् भागवत कथा का आनंद प्राप्त किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!