समाजसेवी ने चेयरमैन को दिया प्रार्थना पत्र

शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़़ के निवासी समाजसेवी/एडवोकेट डॉ0 नागेन्द्र कुमार श्रीवास्तव उर्फ गुड्डू भैया ने चेयरमैन उमा अग्रवाल को सोशल मीडिया द्वारा कब्रिस्तान में 40/45 मीटर केबिल की व्यवस्था हेतु प्रार्थना पत्र दिया है। आपको बता दें कि समाजसेवी/एडवोकेट डॉ0 नागेन्द्र कुमार श्रीवास्तव उर्फ गुड्डू भैया ने चेयरमैन उमा अग्रवाल को अत्यन्त लज्जा और खेद सहित कब्रिस्तान में 40/45 मीटर केविल की व्यवस्था हेतु प्रार्थना पत्र के सम्बन्ध में बताया कि विधायक शोहरतगढ़़ विनय वर्मा द्वारा नगर पंचायत शोहरतगढ़़ के कब्रिस्तान में हाईमास्ट लाइट तो लग गई है, लेकिन सिर्फ 40/45 मीटर केबिल की व्यवस्था न हो पाने से हाईमास्ट लाइट रोशन नहीं हो पा रहा है। उन्होंने अनुरोधपूर्वक कहा कि केबल तार की व्यवस्था कराकर लाइट का प्रबन्ध कर दें। वहीं धीरे-धीरे गर्मी का मौसम आ रहा है और मच्छर, कीड़े व मकोड़े, सांप एवं बिच्छू आदि बाहर निकलेंगे, जिससे लोगों को असुविधा होगी। समाजसेवी/एडवोकेट डॉ0 नागेन्द्र कुमार श्रीवास्तव उर्फ गुड्डू भैया ने विनम्र अनुरोध किया है कि कृपया इस संवेदनशील प्रकरण पर तत्काल संज्ञान लेते हुए 24 घन्टे के भीतर वहां किसी लाइनमैन को भेज कर तार जुड़वाने का कष्ट करें।