सांसद पाल ने एमबीबीएस छात्र-छात्राओं में वितरित किया टेबलेट

सिद्धार्थनगर। स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्यालय सिद्धार्थनगर के एमबीबीएस छात्र-छात्राओं में गुरुवार को टेबलेट वितरित किया गया। इस दौरान लाभान्वित छात्रों में चिकित्सा महाविद्यालय में संचालित पैरामेडिकल कोर्स के भी छात्र शामिल हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद जगदम्बिका पाल तथा विशिष्ट अतिथि विधायक (सदर) श्यामधनी राही के प्रतिनिधि सत्य प्रकाश राही ने लाभार्थी छात्रों को टेबलेट वितरित कर प्रोत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि सांसद जगदम्बिका पाल ने अपने वक्तव्य से चिकित्सा महाविद्यालय के छात्रों को सम्बम्धित क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने हेतु पुरुषार्थ के लिए प्रेरित किया। सांसद पाल ने चिकित्सा महाविद्यालय के विकास के लिए प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया। सांसद पाल द्वारा सीएसआर मद से लगभग 23 करोड़ रुपए जनपद के इस मेडिकल कॉलेज के उन्नति हेतु उपलब्ध कराया, जिसका गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि सत्यप्रकाश राही ने छात्रों को टेबलेट वितरित किये जाने पर बधाई दी तथा छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ0 राजेश मोहन ने इस योजना से लाभान्वित छात्र-छात्राओं को बधाई दी और अतिथिगण को आभार व्यक्त भी किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य एवं विशिष्ट अतिथिगण द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिसके उपरान्त एमबीबीएस छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना तथा स्वागत प्रस्तुत किया गया। चिकित्सा महाविद्यालय के 317 छात्र-छात्राओं के टेबलेट वितरण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ0 मो0 अफ़ज़ल ने युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण को समर्पित मुख्यमंत्री की इस महत्त्वाकांक्षी योजना से लाभान्वित हुए छात्रों को टेबलेट के सकारात्मक उपयोग के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में सांसद जनप्रतिनिधि एस0पी0 अग्रवाल, प्रोफेसर डॉ0 विष्णु, प्रत्यूष कुमार दूबे, ऋषि सिंह, मेजर सिंह सहित अन्य संकाय सदस्य स्टाफ उपस्थित रहें।