डुमरियागंज लोक सभा क्षेत्र से आये (पी.एम.एस.जी.-एम.बी.वाई.) के 45,609 आवेदन
पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से डुमरियागंज को बड़ा लाभ- सांसद जगदम्बिका पाल

नई दिल्ली/सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र से सांसद जगदम्बिका पाल ने बुद्धवार को लोकसभा में एक अतरांकित प्रश्न के माध्यम से प्रधानमंत्री सूर्य घर – मुफ्त बिजली योजना पी.एम.एस.जी.-एम.बी.वाई. की उत्तर प्रदेश में प्रगति, विशेष रूप से डुमरियागंज क्षेत्र में, को लेकर सरकार से जानकारी मांगी। इसके उत्तर में नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने बताया कि 31 जुलाई 2025 तक उत्तर प्रदेश से कुल 12,11,705 आवेदन इस योजना के राष्ट्रीय पोर्टल पर प्राप्त हुए हैं। इनमें से 45,609 आवेदन सिद्धार्थनगर जनपद से आए हैं, जो डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। यह दर्शाता है कि स्थानीय स्तर पर रूफटॉप सोलर ऊर्जा को लेकर लोगों में तेजी से जागरूकता और उत्साह बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई यह योजना देशभर के एक करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर पैनल लगाकर स्वच्छ और निःशुल्क बिजली उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखती है। इन सोलर पैनलों से 25 वर्षों में 1,000 बिलियन यूनिट बिजली उत्पन्न होने का अनुमान है, जिससे न केवल घरेलू बिजली बिलों में राहत मिलेगी, बल्कि सरकारी पावर ग्रिड पर दबाव भी कम होगा। भारत आज नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में एक वैश्विक अग्रणी राष्ट्र के रूप में उभर रहा है, और उत्तर प्रदेश इस परिवर्तन में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। सिद्धार्थनगर जैसे जिलों से इस योजना में बढ़ती भागीदारी यह दर्शाती है कि हर घर तक हरित ऊर्जा पहुँचाने का सपना साकार हो रहा है। सरकार इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मिशन मोड में कार्य कर रही है, ताकि पात्र लाभार्थियों को समयबद्ध स्वीकृति, इंस्टॉलेशन और सब्सिडी प्राप्त हो सके। डुमरियागंज की भागीदारी पी.एम.एस.जी.-एम.बी.वाई. की सफलता और जमीनी स्तर तक इसकी व्यापक पहुंच का प्रतीक है।