गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलरामपुर: मोदी-20 पुस्तक को लेकर आयोजित हुआ युवा सम्मेलन

दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनप्रतिनिधि के रूप में 20 वर्षों के कार्यकाल पर आधारित मोदी/20 पुस्तक को लेकर जनपद बलरामपुर के एमएलकेपीजी कालेज आडीटोरियम में युवाओं की संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य बहराइच श्रावस्ती डा. प्रज्ञा त्रिपाठी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर संगोष्ठी का शुभारंभ किया ।

मुख्य अतिथि डा. प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं वो सभी लोगों का ध्यान रखते हैं पुस्तक में लेखकों द्वारा मोदी के व्यक्तित्व पर जो प्रकाश डाला गया है वो सभी के लिए प्रेरणादायक है गुजरात में मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने अपने कार्यों से अपनी पहचान बनाई एक जनप्रतिनिधि बनने से पहले भी उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया उस दौरान वो लोगों से मिलते थे और उनकी समस्याओं को समझते थे डा. प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी निरंतर लोगों से संवाद करते हैं और कुछ नया करने के लिए प्रेरणा प्रदान करते हैं। डा. प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के इस पुस्तक में लेखकों द्वारा विभिन्न पहलुओं को छुआ गया है आप सभी युवाओं को उनसे प्रेरणा लेकर राष्ट्र के लिए अपने समाज के लिए क्या करना इसको सोचना चाहिए। लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र चौहान ने कहा कि मोदी एक सर्वमान्य नेता हैं उनके कार्यों की चर्चा आज पूरे विश्व में हो रही है उनकी दूरदर्शी सोच ने भारत की एक नई पहचान बनाई है। डॉ प्रांजल त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संकटकाल में और सतर्क हो जाते हैं कोविड महामारी के दौरान उन्होंने जिस दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ धैर्य रहते हुए कार्य किया वो अत्यंत सराहनीय है समूचा विश्व इसकी सराहना करता है। पुस्तक में लेखकों ने इसका भी वर्णन किया है। जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी ने छात्र छात्राओं को मोदी/20 पुस्तक पढ़ कर प्रधानमंत्री के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा। तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने कहा कि मोदी जैसा नेता मिलना हम सभी के लिए सौभाग्य का विषय है उनके व्यक्तित्व पर जितना लिखा जाये कम है। डॉ राजीव रंजन श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ तुलशीष दूबे ने किया । संदीप उपाध्याय ने पत्रकारों को बताया कि मोदी एट द रेट 20 रू ड्रीम मीट डिलीवरी पुस्तक ष्मोदी मैजिक क्या है और यह कैसे काम करता है और अंत्योदय की संकल्पना को कैसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी परिपूर्ण कर रहे हैंष् इन तमाम सवालों का जवाब दे रही है, सभी युवाओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 20 वर्षों के कार्यकाल पर आधारित इस पुस्तक को पढ़कर उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान पूर्व नगर पालिका चेयरमैन कुसुम चौहान, डा. कौशल्या गुप्ता, डा. सारिका साहू, डा. अभिलाषा वर्मा, वरूण सिंह, बिंदू विश्वकर्मा, ललिता तिवारी, शिव कुमार द्विवेदी, श्याम मनोहर तिवारी, शैलेन्द्र सिंह, साधना पांडे, प्रभा शुक्ला, अक्षय शुक्ला, यश तिवारी, अजीत ओझा, सौरभ तुल्सयान, कालेज के छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही। इससे पूर्व डा. प्रज्ञा त्रिपाठी का भाजपा कार्यालय अटल भवन पर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।

 

Related Articles

Back to top button