बहराइच | मानव की संवेदनशीलता को तार तार करता हुआ नाले में पड़े हुए नवजात शिशु के शव के पड़े होने का दृश्य देखने को मिला ; जिसको शुक्रवार की सुबह लोगों के द्वारा देखा गया | लोगों ने इसकी सूचना जब पुलिस को दिया तो मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी अनुसार दरगाह थाना क्षेत्र के डिगिहा तिराहे से नाला सड़क के नीचे से निकला है। नाले में शुक्रवार को लोगों ने एक नवजात शिशु का शव उतराता हुआ देखा तो इस पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर दरगाह के जीआईसी चौकी इंचार्ज अयोध्या सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के लोगों से बातचीत कर पूछा ; लेकिन नवजात किसका है, इसके बारे में जानकारी नहीं हो सकी। इस पर पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । आसपास के लोग आशंका जता रहे हैं कि किसी अस्पताल में एबॉर्शन के बाद शव को नाले में फेंक दिया गया हो।
Related Articles
Check Also
Close