ग्राहकों की पहली पसंद बना बहराइच लखनऊ रोड पर मरी माता मन्दिर के पास स्थित श्री रेस्टोरेंट एंड बांस का हट
ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच | बहराइच लखनऊ रोड पर मरी माता मंदिर से 100 मीटर पहले स्थित श्री रेस्टोरेंट एंड बांस का हट अपनी पहचान बहराइच के लोगों में बनाने में दिनों दिन अग्रसर हो रहा है इस रेस्टोरेंट में बर्थडे,पार्टी,मीटिंग सेमिनार और एनिवर्सरी तथा किटी पार्टी फुल डेकोरेशन के साथ उपलब्ध है | मिली जानकारी अनुसार इस रेस्टोरेंट की ओपनिंग 19 अगस्त 2024 को बड़े धूमधाम के साथ की गई थी जिसमें शहर के काफी लोग शामिल हुए थे | यह रेस्टोरेंट फैमिली के लिए बहुत ही सुविधाजनक है क्योंकि इस रेस्टोरेंट में पूर्ण रूप से हाइजीनिक एवं एयर कंडीशन की सुविधा उपलब्ध है और इस रेस्टोरेंट में साउथ इंडियन ,नॉर्थ इंडियन,चाइनीज फूड पूर्णतया कारीगरों के द्वारा तैयार किया जाता है और बहुत ही अच्छे तरीके से ग्राहकों को वेटर के द्वारा सर्व किया जाता है | कपल के लिए भी यहां कपल हट की सुविधा उपलब्ध है जहां पर वह विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं | यहां पर जितने भी हट बनाए गए हैं वह बांस के बनाए गए हैं और देसी अंदाज में ही बनाए गए हैं | इस रेस्टोरेंट में शहर में रहने वाले लोग देसी अंदाज में बैठकर पूर्णतया ग्रामीण वातावरण का आनंद उठा सकते हैं ; यह हट आधुनिक सुविधाओं से युक्त है | इस रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर अभिषेक गुप्ता हैं जो बहुत ही मिलनसार और अच्छे स्वभाव के हैं | इस रेस्टोरेंट में विशेष एवं कुशल कारीगरों के द्वारा विभिन्न प्रकार के नॉर्थ साउथ इंडियन और चाइनीज फूड आइटम्स तैयार किया जाता है | इस रेस्टोरेंट के द्वारा ग्राहकों को होम डिलीवरी की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है | इस रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर अभिषेक गुप्ता बताते हैं कि इस रेस्टोरेंट में बर्थडे एवं पार्टी , मीटिंग ,सेमिनार ,किट्टी पार्टी की बुकिंग की जाती है तथा सभी प्रकार के फास्ट फूड आइटम्स एवं साउथ एंड नॉर्थ इंडियन फूड की सुविधा ग्राहकों के लिए उपलब्ध है | ग्राहकों की इच्छा के अनुसार ही बर्थडे एवं किटी पार्टी का डेकोरेशन कुशल व्यक्तियों के द्वारा किया जाता है | मीनू के अनुसार दिए गए सभी फूड आइटम्स इस रेस्टोरेंट में उपलब्ध है जिसका ग्राहक सेवा ले सकते हैं |