उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : नया कानून पास होने के बाद भी नहीं रुक रहा लव जिहाद व धर्म परिवर्तन
दैनिक बुद्ध का संदेश
चिल्हियां/सिद्धार्थनगर। जिले के चिल्हियां थाना क्षेत्र के एक गांव में यादव परिवार की एक विवाहिता की लव जिहाद का शिकार होने कामामला प्रकाश में आया है। विवाहित लड़की व लव जेहादी थाना क्षेत्र शोहरतगढ़ के पड़ोसी गांव के रहने वाले हैं। वहीं ससुरालवालों ने चिल्हियां थाना में शिकायत किया है और वहीं मायके वाले भी सक्रिय हो गये हैं। इस प्रकरण के सम्बन्ध में थाना प्रभारी चिल्हियां दुर्गा प्रसाद का कहना हैं कि विवाहित लड़की तीन बार पहले भी भाग चुकी है। तहरीर के आधार पर लव जिहादी को पकड़वाकर शासनादेश के अनुरूप कार्यवाही किया जायेगा।