रामपुर : किसानों से जुड़ी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करें कर्मचारी रूजिलाधिकारी
दैनिक बुद्ध का संदेश
रामपुर। जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह व मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें गत माह में आयोजित किसान दिवस में आयी किसानों की निस्तारित समस्याओं की समीक्षा की गयी। किसान दिवस में जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है, यदि किसी उर्वरक विक्रेता द्वारा मूल्य से अधिक दर पर उर्वरक का विक्रय किया जाता है तो कृषक भाई मोबाइल नं0 9411454827 एवं 9458846182 पर शिकायत दर्ज कर सकते है तथा फसलों में हानिकारक पेस्टीसाइड के उपयोग न करने एवं उर्वरकों का क्रय निर्धारित दरों पर ही करने की जानकारी कृषक भाइयों को देते हुए किसान दिवस का प्रारम्भ किया गया। किसान दिवस में आये कृषक भाइयों द्वारा भी अपनी समस्याएं बताई गयी। अजय बाबू गंगवार अध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक), द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान समय में धान की रोपाई कृषकों द्वारा की जा रही है
लेकिन पृथ्वीपुर माइनर एवं मुडिया माइनर में पानी नहीं है, राम कुवंर द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम ढकिया विकास शाहबाद में 15 दिन से ट्रांस्फार्मर फुका हुआ है जिस कारण से बिजली नहीं आ रही है तथा फसलों को पानी नहीं मिल पा रहा है, मौ० आलम पुत्र दिलशाद ग्राम बंजरिया विकास खण्ड सैदनगर द्वारा अवगत कराया गया कि उर्वरक विक्रेताओं द्वारा बिना लाइसेंस के उर्वरकों का विक्रय मूल्य से अधिक दर पर एवं नकली कीटनाशी दवाई का विक्रय किया जा रहा है।नलसिंह यादव पुत्र शिव दयाल सिंह ग्राम आगापुर तहसील सदर द्वारा अवगत कराया गया कि आगापुर सी.आर.पी. रोड पर नीचे से जमीन खोदकर पुलिया का निर्माण किया गया, जिससे लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो किसानों की समस्याएं आज किसान दिवस में प्राप्त हुए हैं उनका शासन की मंशा के अनुरूप समयबद्ध तरीके से निस्तारण कराया जाए।