गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

डुमरियागंज,सिद्धार्थनगर। :न्याय पंचायत स्तरीय बैठक में निपुण लक्ष्य पर हुई चर्चा

न्याय पंचायत स्तर की बैठक में प्रधानाध्यापक व इंचार्ज प्रधानाध्यापक रहे उपस्थित

फोटो 09

दैनिक बुद्ध का सन्देश
डुमरियागंज,सिद्धार्थनगर। विकासखंड के न्याय पंचायत भानपुर रानी स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के परिसर में मंगलवार को प्रधानाध्यापक व इंचार्ज प्रधानाध्यापक की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें निपुण लक्ष्य पर विस्तार से चर्चा किया गया।

 

इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए ए आर पी अरविंद कुमार ने कहा कि सभी शिक्षकों को निपुण लक्ष्य पर विस्तार से कार्य करना है जिसके लिए व्यापक स्तर पर कार्य योजना बनाई गई है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से बच्चों का आकलन किया जाना है। उन्होंने यह भी कहा कि निपुण लक्ष्य प्राप्त कर चुके कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों की सूची तैयार करना तथा जो लक्ष्य से दूर बच्चे हैं उन पर उन पर विशेष ध्यान दिया जाना है। बैठक को संबोधित करते हुए जनार्दन शुक्ला ने कहा कि प्रत्येक अध्यापक कम से कम 10 अभिभावकों के फोन में दीक्षा एप, रीड अलांग एप तथा निपुण लक्ष ऐप को डाउनलोड करना है। बैठक में नवोदय विद्यालय के प्रवेश फार्म, आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका तथा कंपोजिट मद से कराए जा रहे कार्य पर चर्चा की गई। बैठक में राकेश वर्मा, मोहमद इस्हाक़, संजय मिश्रा, कौलेस्वर प्रसाद, पवन, शक्तिकांत त्रिपाठी, जमीरुल हुदा, शिव कुमार गुप्ता, सुजीत कुमार, बबलू यादव, नवीन अग्रहरि आदि लोग उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button