उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : ब्लाक जोगिया के जौखौलिया में फोटो लगाकर लगायीं जा रही हाजिरी
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर अन्तर्गत ब्लाक जोगिया के ग्राम पंचायत जौखौलिया में फ़ोटो लगाकर हाजिरी लेने का सिलसिला जारी है। कार्य आई0डी0 सं0- 3151008025/ स्क्/958486255824568822 एम0आर0 नं0 3210 से 3216 कार्य का नाम – मुटरी के खेत से गौरीशंकर के खेत तक चकरोड पटाई कार्य और कार्य आई0डी0 सं0-3151008025/स्क्/ 958486255824568855 एम0आर0 नं0 2699 से 2702 कार्य का नाम – सन्तराम के खेत से नागेन्द्र के खेत तक मिट्टी पटाई कार्य पर लगातार फोटो लगाकर हाजिरी लगाया जा रहा है, जिससे मनरेगा में भ्रष्टाचार की जड़े और भी मजबूत होती चली जा रही है। जिसपर ब्लाक के अधिकारी अंकुश लगाने में असमर्थ नजर आ रहे हैं।