गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशप्रयागराजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

प्रयागराज : भगवान परशुराम का मनाया गया भव्य जयंती समारोह

समाज को परशुराम से प्रेरणा लेने कि आवश्यकता-बबलू शुक्ला

दैनिक बुद्ध का सन्देश
प्रयागराज। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कोरांव तहसील अंतर्गत ग्राम सभा मिश्रपुर स्थित शोभनाथ धाम में भगवान परशुराम मंदिर पर पूरे हर्षाेल्लास के साथ भव्य रूप से मनाया गया परशुराम का जन्मोत्सव उक्त मौके पर स्थानीय श्रद्धालुओ कि भारी भीड़ उपस्थित रही। लोगों ने भगवान की पूजा अर्चना के बाद जन सभा का आयोजन कर उनके जीवन काल पर प्रकाश डाला। जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता राजेश पाण्डेय ने कहा कि किसी समय ब्रह्मण समाज के लोग पूरे देश में लगभग बीस मूख्यमंत्री होते थे लेकिन मौजूदा स्थिति मे गिनती शून्य हो गई हैं ब्राह्मण समाज बुद्धजीवी समाज हैं लोकतंत्र में ताकत दिखाने की आवश्यकता है सक्रिय नेता शशी दूबे ने कहा कि हमारा समाज सदैव देश हित की बात सोचता है पर हमारे समाज के हित की बात कोइ नहीं सोचता जिला पंचायत सदस्य पिन्टू चौबे ने आए हुए समाज के लोगों का स्वागत करते हुए विश्वास दिलाया कि हम सब समाज के मान सम्मान के लिए सदैव तत्पर है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहेआनंद प्रकाश उर्फ बबलू शुक्ला ने कहा कि आज जिस तरह से समाज की उपेक्षा कर विकास दूबे एवम अन्य ब्राह्मण समाज के लोगों का बिना किसी कोर्ट के आदेश के कानून की धज्जियां उड़ाते हुए इनकाउंटर किया गया यह लोकतंत्र के चेहरे पर कालिख पोतने जैसा कार्य है और उसके साथ ही साथ मौजूदा सरकार के क्रिया कलापों के विरुद्ध आवाज उठाने वाले समाज के लोगो पर फर्जी ढंग से मुकदमा लगा कर उत्पीड़न किया जा रहा है जो की निंदा का विषय है।

हम लोगों को भगवान परशुराम से प्रेरणा लेते हुए अत्याचार करने वालों को उखाड़ फेकने कि जरूरत है कार्यक्रम का संचालन प्रमोद मिश्रा पयासी ने किया प्रमुख रुप से राजू चौबे टिपी पाण्डेय राजा पाण्डेय कुट कुट तिवारी हरिप्रसाद मिश्रा ब्रिजेश तिवारी डा अनिल पाण्डेय गणेश मिश्रा अरुण तिवारी सुभाष पाण्डेय रमेश तिवारी कालिका तिवारी अंबुज तिवारी शूर्यनाथ दूबे सरस्वती मिश्रा वंशी पाण्डेय सोनू पाण्डेय समीर मिश्रा अन्टू चौबे मून्ना शूक्ला के साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button