उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सोनभद्र
सोनभद्र: जरहा अजीरेश्वर महादेव मंदिर के समीप छठ घाट एव शमसान घाट का ब्लॉक प्रमुख ने किया उद्घाटन
दैनिक बुद्ध का संदेश
सोनभद्र। सिद्धार्थनगर म्योरपुर विकास खण्ड के जरहा ग्राम पंचायत में स्थित अजीरेश्वर महादेव मंदिर के समीप ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड़ ने छठ घाट एव शमसान घाट कार्य का उद्घाटन किया काफी दिनों से ग्रामीणों द्वारा छठ घाट एवं निर्माण की मांग की जा रही थी।
अजिर नदी पर जल्द ही छठ घाट का निर्माण हो जाएगा जिससे छठ पर्व पर छठ करने वाली महिलाओं को काफी सुविधा होगी।इस दौरान दर्जनों की संख्या में ग्रामीण जनता मौजूद रही।