गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

किसानों के लिये लाभदायक है साधन सहकारी समिति,जगदीश पटेल, सोनभद्र

किसानों के लिए लाभदायक है साधन सहकारी समिति , साधन सहकारी समिति बी पैक्स महा सदस्यता अभियान 2023 को सफल बनाने हेतु डॉ0 जगदीश सिंह पटेल चेयरमैन डीसीबी मिर्ज़ापुर द्वारा शनिवार को जनपद सोनभद्र के घोरावल तहसील अंतर्गत स्थित बी पैक्स सिरसाई व बकौली तथा रॉबर्ट्सगंज तहसील अंतर्गत बी पैक्स वैनी में बैठक की गयी, जिसमे बैंक डायरेक्टर बलदेव सिंह , संतोष कुमार सिंह एडवोकेट, शंभू नारायण सिंह अध्यक्ष क्रय विक्रय सहकारी समिति लि0 रॉबर्ट्सगंज व जिला मंत्री भाजपा, अमरनाथ सिंह पटेल महामंत्री भाजपा, सहकारी संस्थाओं के अध्यक्ष , भाजपा प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष एवं मंत्री, सहकारिता विभाग के सुधीर पांडेय अपर जिला सहकारी अधिकारी व विकास खंड के सहायक विकास अधिकारी संजय के साथ आवाहन करते हुए सदस्य बनने से लगायत लाभ परक योजनाओं की विस्तार से चर्चा करते हुए प्रकाश डाला गया कि भारत सरकार में पृथक सहकारिता मंत्रालय के गठन के उपरांत बी पैक्स को बहुआयामी एवं बहुउद्देशीय बनाये जाने हेतु अनेक योजनाएं लायी जा रही हैं, जिससे प्रदेश की ग्रामीण जनता को स्थानीय स्तर पर सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक साधन सहकारी समिति बी पैक्स अथवा मत्स्य सहकारी समिति अथवा डेयरी सहकारी समिति अवश्य खोली जाए का निर्णय लिया गया है, इस दिशा में कार्य भी आरंभ कर दिया गया है, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के निर्देश पर सभी सहकारी समितियों को कंप्यूटराइजेशन किया जा रहा है, मुख्यमंत्री के निर्देश पर जर्जर हो चुकी प्राथमिक सहकारी समितियों का सुदृढ़ीकरण भी कराया जा रहा है, इस परिप्रेक्ष्य में मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि पूरे प्रदेश में साधन सहकारी समितियों बी पैक्स में दिनांक 01 से 30 सितंबर 2023 तक बी पैक्स सदस्यता महा अभियान 2023 चलाया जा रहा है, हमारे सम्मानित कृषक भाई जो साधन सहकारी समितियों बी पैक्स के सदस्य नही है, उन्हें सदस्य बनाकर उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना है, इस बी पैक्स सदस्यता महा अभियान 2023 को सफल बनाने के लिए हम साधन सहकारी समितियों बी पैक्स के कर्मचारियों, अधिकारियों, जिला सहकारी बैंक की प्रबंध कमेटी के सदस्यों एवं सहकारिता विभाग में कार्यरत समस्त का आवाहन करता हूं कि पूर्ण मनोयोग से व्यक्तिगत प्रयास कर अधिक से अधिक कृषकों को साधन सहकारी समितियों बी पैक्स का सदस्य बनाकर भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने में अपना बहुमूल्य योगदान दें। बैकुंठ नाथ शुक्ला सहकारिता समाजसेवी द्वारा बी पैक्स में सदस्य बनने की प्रारंभिक प्रक्रिया से लाभ परक योजनाओं तक का उल्लेख करते हुए उपस्थित सम्मानित किसान बंधुओं के बीच बहुत सुंदर तरीके से प्रकाश डालते हुए स्वयं को सदस्य बनने व पड़ोसी परिवार को भी सदस्यता से जोड़वाने का अनुरोध किया। शिवदास शास्त्री द्वारा सभा का संचालन बहुत ही कुशलता से किया गया, उपस्थित किसान बंधुओं की संख्या तीनों बी पैक्सों पर अलग-अलग सैकड़े से भी ज्यादा रही। बी पैक्स में सदस्य बनाये जाने की प्रगति को और ज्यादा बढ़ाने पर बल दिया गया।

Related Articles

Back to top button