गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
बहराइच

महिला व किशोरियों की जांची गई सेहत

दैनिक बुद्ध का सन्देश

बहराइच। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा बाजार में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग व टाटा ट्रस्ट की ओर से माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शिविर में डा . बलजीत कौर ने यूटीआई, आरटीआई से संबंधित अनियमित पीरियड से संबंधित महिलाओं व किशोरियों को देखा और‌ हेल्थ चेकअप किया। डा. बलजीत कौर ने महिलाओं व किशोरियों को माहवारी के बारे में बताया। तेजवापुर सीएचसी अधीक्षक डॉ अभिषेक अग्निहोत्री ने महिलाओं को किट वितरण किया। इस मौके पर डा. अविनाश सिंह, बीसीपीएम रोहित वर्मा,फार्मासिस्ट ओमप्रकाश सिंह,एनएमएस सुखदेव सिंह, एलटी ओमपाल सिंह, एएनएम कुसुम सिंह,सीएचओ सपना मिश्रा, वार्ड बॉय राधेश्याम वर्मा, स्वीपर सुनीता, संगिनी पिंकी मौर्या समेत टाटा ट्रस्ट की टीम मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button