गौतमबुद्धनगर : जिंजर होटल सेक्टर 62 को ईट राइट कैंपस का प्रमाण पत्र किया गया जारी
.ईट राइट कैंपस का प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाला जनपद का प्रथम होटल बना जिंजर होटल
दैनिक बुद्ध का सन्देश
ईट राइट कैंपस का प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाला जनपद का प्रथम होटल बना जिंजर होटल
जेपी इंस्टीट्यूट एवं फेलिक्स हॉस्पिटल को भी मिला ईट राइट कैंपस का प्रमाण पत्र
गौतमबुद्धनगर। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप एवं खाद्य आयुक्त के निर्देशों के क्रम में तथा जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के द्वारा संचालित “ईट राइट इंडिया“ योजना के तहत जनपद गौतम बुद्ध नगर सहायक आयुक्त खाद्य।
अर्चना धीरान के द्वारा जिंजर होटल सेक्टर 62 नोएडा को ईट राइट कैंपस का प्रमाण पत्र प्राप्त कराने के लिए चयनित किया गया था, जिसका उद्देश्य एक ऐसे प्रतिष्ठान की स्थापना करना था, जहां पर आम जनमानस को मिलावट रहित एवं शुद्ध, खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराया जा सके। इसी क्रम में सहायक आयुक्त खाद्य। अर्चना धीरान, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर पी गुप्ता के अथक प्रयासों से जनपद गौतम बुध नगर में स्थित ळपदहमत ीवजमस, ेमबजवत 62, को ईट राइट कैंपस का प्रमाण पत्र प्राप्त हो गया है। उन्होंने बताया कि यह होटल खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण द्वारा ईट राईट कैंपस का प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाला जिले का प्रथम होटल बन गया है। यह प्रमाण पत्र 17 फरवरी, 2025 तक वैध रहेगा। इसके साथ ही श्रंलचमम प्देजपजनजम वि प्दवितउंजपवद ज्मबीदवसवहल, ेमबजवत 62, थ्मसपÛ ीवेचपजंस को भी ईट राईट कैंपस का प्रमाण पत्र प्राप्त हो गया है। प्राधिकरण की ओर से सही भोजन बेहतर जीवन योजना प्रारंभ की गई है, इसके तहत खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाले संस्थानों द्वारा न्यूनतम मानक तय करने के उपरांत प्रस्तुत आवेदनों/अभिलेखों की जांच खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा की जाती है, उसके उपरांत थर्ड पार्टी द्वारा होटल को पर उपलब्ध मानकों की जांच कराई जाती है तथा इसकी रिपोर्ट के आधार पर ईट राइट कैंपस प्रमाण पत्र फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण) द्वारा जारी किया जाता है। ईट राइट कैंपस के प्रमाणन के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर पी गुप्ता एवं ऑडिटर इकरा सिद्दीकी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।