गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

क्षेत्र में होती है भारी पैमाने पर टमाटर मिर्च की खेती, इस वर्ष नही हुआ किसानों को लाभ, करमा/सोनभद्र

क्षेत्र में होती है भारी पैमाने पर टमाटर मिर्च की खेत, इस वर्ष नही हुआ किसानों को लाभ , करमा क्षेत्र टमाटर मिर्च की खेती के लिये मशहूर है इस वर्ष तो वारिस समय से न होने से लगभग किसानों नें टमाटर व मिर्च की खेती भारी पैमाने पर कि उपज तो खूब हुई लेकिन उचित रेट न मिलना माल बाहर निर्यात न होना, रेट कम होने के कारण बाहर डिमांड न होना किसानों के घाटें का प्रमुख कारण रहा किसान बिजय प्रकाश तिवारी नें बताया कि कि 5 बीघा टमाटर की खेती किया हूं अभी भी खेत में टमाटर उपलब्ध है लेकिन कोई खरीदारी करने वाला नही है वही बिनोद पाण्डेय ने मिर्च की खेती 1 बिघा की है लेकिन लागत नही निकली नीरज तिवारी, अंजनी तिवारी, रामानंद मौर्य, भूनेश्वर प्रसाद, रामपति पटेल आदि किसानों ने बताया कि इस वर्ष लागत भी निकालना मुश्किल हो गया वही प्रमुख रजिस्टर्ड आढ़ती मौर्या एंड कंपनी प्रो , मोती लाल मौर्य व रेयांस ट्रेडर्स के रबिप्रकाश, मौर्य, जयप्रकाश व पठान ट्रेडिंग कम्पनी के मुस्तकीम ने बताया कि प्रमुख कारण माल बाहर निर्यात न होना रहा उसका कारण रेट न मिलना था इन लोगों नें बताया कि अगर क्षेत्र में चटनी मिलें होती तो माल खपत होता किसानों को लाभ मिलता!

Related Articles

Back to top button