बिद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत, परिजनों में शोक
बिद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत परिजनों मे शोक की लहर करमा ब्लाक अन्तर्गत टिकुरिया गांव में मंगल वार सुबह राजेन्द्र यादव पुत्र लालता यादव उम्र लगभग 48 वर्ष बताया गया कि प्रतिदिन की भाति दिन चर्या के दौरान सुबह लगभग 5 बजे पशुओं को चारा डालने गये थे कि एकाएक बिजली का तार केबिन शाम को टमाटर लादने जा रही गाड़ी से टकराकर गिरा था जो कही से कटा था उसी के सम्पर्क में आ गये आनन फानन में परिजनों द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया यह सुन परिजनों पर पहाड़ टूट गया राजेन्द्र को एक लड़का बिशाल यादव उम्र 14 वर्ष तथा एक लड़की अन्नू जो भाई से छोटी है स्वजनों में शोक!