गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

मुख्यमंत्री द्वारा 414 करोड़ की 217 बिकास परियोजनाओं का किया गया शिलान्यास, सोनभद्र

मुख्यमंत्री द्वारा 414 करोड़ की 217 विकास परियोजनाओं का किया गया लोकार्पण व शिलान्यास , प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा आज जनपद सोनभद्र के भ्रमण के दौरान के दौरान 414 करोड़ की लागत से 217 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया, इसके पूर्व हेलीपैड पर मुख्यमंत्री के पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल, राज्य मंत्री समाज कल्याण विभाग संजीव कुमार गौंड़, सांसद पकौड़ी कोल, सांसद राज्यसभा रामशकल, विधायक सदर भूपेश चौबे, मा0 विधायक दुद्धी राम दुलार गौड़, विधान परिषद सदस्य श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा अजीत चौबे सहित अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधिगण के अलावा ए0डी0जी0 वाराणसी जोन रामकुमार, मण्डलायुक्त मीरजापुर डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0, उप पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत व सम्मान किया गया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा जनपद मुख्यालय पर निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य समय अवधि व गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूर्ण कराया जाये, ताकि अगले सत्र से मेडिकल शिक्षा में प्रवेश व शिक्षा का कार्य प्रारंभ किया जाये। उन्होंने कहा कि जनपद सोनभद्र जैसे पिछड़े जिले में मेडिकल कालेज खोलने से प्रधानमंत्री का वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कालेज का सपना साकार होता दिख रहा है। जनसभा मंच पर पहंुचने पर मुख्यमंत्री द्वारा जनपद के चौमुखी विकास के लिए 414 करोड़ की लागत से बनने वाली 217 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास बटन दबाकर किया गया, विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले डबल इंजन की सरकार विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है, आज उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर कोई प्रश्नचिन्ह नहीं उठा सकता, प्रदेश सरकार का मुख्य ध्येय है कि ’’सबका साथ सबका विकास,। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के 9 साल के उपलब्धियों को लेकर जनपद सोनभद्र में आये हैं, जनपद सोनभद्र प्रत्येक विकास कार्यों से जुड़े, इसके लिए आज 217 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया, प्रधानमंत्री की सोच हमेशा रही है कि किसानों की आय में बढ़ोत्तरी हो, उसके लिए आज कृषि विज्ञान केन्द्र का भी शिलान्यास किया गया है, इस विज्ञान केन्द्र से किसानों को तकनीकी जानकारी देने एवं कृषि उत्पादन को और आगे ले जाने में सहायक सिद्ध होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेसिक शिक्षा स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के दृष्टिगत बेसिक शिक्षा स्कूलों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ा जा रहा है, इसके अतिरिक्त प्रदेश के प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को हेल्थ ए0टी0एम0 खोले जाने के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सी0एस0आर0 फण्ड का उपयोग करते हुए हेल्थ ए0टी0एम0 खोलवाना सुनिश्चित करायें, जनपदवासियों विशेष कर जनजाति समाज के लोगों को बेहतर ईलाज की सुविधा उपलब्ध हो सके और उन्हें किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़ें। उन्होंने कहा कि जनपद मीरजापुर व सोनभद्र मे पेयजल की संकट के निवारण के दृष्टिगत नमांमि गंगे योजनान्तर्गत हर घर को नल से जल के माध्यम से आर0ओ0 का शुद्ध पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है, उन्होंने यह भी बताया कि इस दिशा में कई स्थानों पर पेयजल की आपूर्ति प्रारंभ भी की जा चुकी है, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी व मुख्यमंत्री आवास योजना की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद सोनभद्र मंें एक लाख से अधिक परिवारों को निःशुल्क आवास की सुविधा अब तक उपलब्ध करायी जा चुकी है, इसी प्रकार से स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत 4 लाख से अधिक परिवारों को शौचालय से लाभन्वित किया गया है, उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत गोल्डेन कार्ड, निःशुल्क गैस कनेक्शन, खाद्यान्न योजना के तहत निःशुल्क राशन वितरण की चर्चा करते हुए कहा कि पूर्व में राशन वितरण में माफियाआंें का कब्जा रहता था, जिससे हर परिवार को राशन की सुविधा नहीं मिल रही थी, अब डबल इंजन की सरकार के द्वारा प्रत्येक गरीब व पात्र परिवारों को निःशुल्क राशन की सुविधा हर माह उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नाम के अनुरूप जनपद सोनभद्र को सोने की तरह बनाने का कार्य किया जा रहा है, वनाधिकार के तहत वनवासियों को पट्टा आवंटन के सम्बन्ध में जिला प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि 11 हजार वनवासी परिवारों को कैम्प लगाकर पट्टा आवंटन का कार्य तत्काल सुनिश्चित करा दें, ताकि कोई गरीब वंचित, वनवासी परिवार अपने अधिकार से वंचित न रहने पायें, उन्होेंने कहा कि इसके लिए गांव में कैम्प लगाये जाये और कैम्प के माध्यम से मा0 जनप्रतिनिधिगणों की उपस्थिति में वनाधिकार पट्टे का वितरण कराया जाये, उन्होंने कहा कि सोनभद्र के जंगलों में महुआ व चिरौजी बीनने के लिए पहले गरीब परिवारों को रोका जाता था, परन्तु अब महुआ व चिरौजी बीनने के लिए फ्री कर दिया गया है, उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन यह प्रयास करें कि उपयुक्त एरिया भूमि का सर्वे कराकर हेलीकाप्टर के द्वारा चिरौजी का बीज डाला जाये, ताकि वन क्षेत्रों में चिरौजी के उत्पादन में वृद्धि हो और वहां के लोग उससे लाभान्वित हो सके। जनपद सोनभद्र उत्तर प्रदेश का ऊर्जा का केेन्द्र बिन्दु माना जाता है, परन्तु यहां के लोगों को पूर्व में पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध नहीं हो पाती थी, लेकिन जनपद के हर घर को पर्याप्त मात्रा विद्युत उपलब्ध हो, इसके लिए कार्य किया जा रहा है और लोगों को पर्याप्त समय तक विद्युत की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के सभी योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ धरातल पर उतारा जा रहा है और युवाओं को नौकरी एवं छात्रों को लैपटाप वितरण कर तकनीकी रूप से मजबूत किये जाने का कार्य प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है, सोनभद्र को इंको टूरिज्म का केन्द्र बनाने का प्रयास हो रहा है, यहां का एयरपोर्ट का विस्तारीकरण करते हुए विकास के क्षेत्र में सकारात्मक कदम उठाये जा रहे हैं, मुख्यमंत्री ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए अवश्य भेजें, विद्यालयों में हर प्रकार की सुविधा यथा-पाठ्य पुस्तक, ड्रेस, जूता-मोजा, एम0डी0एम0 की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करायी जा रही है, शिक्षा के साथ ही साथ बच्चों में खेल-कूद की गतिविधियों से भी जोड़ने का कार्य स्कूलों में किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश बदल चुका है, मा0 प्रधानमंत्री जी के 9 वर्ष के कार्यकाल में भारत वैश्विक मंच पर एक लम्बी दूरी तय कर चुकी है, देश के अन्दर बड़े-बड़े निर्माण कार्य तथा हाईवें, फोनलेन, मेडिकल कालेज, आई0आई0टी0, आदि का निर्माण कार्य हो रहा है, कानून व्यवस्था की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कोई भी माफिया कानून व्यवस्था के साथ खिलावाड़ नहीं कर सकता, उत्तर प्रदेश में जहां व्यापारी सुरक्षित हैं, वहीं बहन, बेटियों के साथ भी किसी की दुस्साहस करने की हिम्मत नहीं है, सभी लोग प्रदेश में खुले वातावरण में कहीं भी आ-जा सकते हैं और पूरे प्रदेश में कानून का राज है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद सोनभद्र में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य कराया गया है, जिसमें श्रमिक व वनवासी परिवार के बच्चों को निःशुल्क पढ़ने व रहने की सुविधा की गयी है, उन्होंने कहाकि प्रदेश के प्रत्येक मण्डल में अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना करायी जायेगी और बच्चों को निःशुल्क आवासीय सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण/शहरी, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण/शहरी, पी0एम0 स्वानिधि योजना, एन0आर0एल0एम0 द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह के लाभार्थियों को चाभी, प्रमाण पत्र व चेक वितरण के साथ ही फ्लोराइड रिमूवल किट का भी वितरण किया गया, इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा फ्लोराइड रिमूवल किट के प्रयोग के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है और भगवान श्री राम 2024 में अपने मंदिर में विराजमान होने वाले हैं, इसी के साथ रामराज्य की परिकल्पना पूर्ण होगी। मुख्यमंत्री के सम्बोधन के पूर्व मा0 कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री/जिले के प्रभारी मंत्री रबीन्द्र जायसवाल, राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग संजीव कुमार गौंड, सांसद पकौड़ी लाल कोल, सांसद राज्यसभा रामशकल, मा0 विधायक सदर भूपेश चौबे ने जन सभा को सम्बोधित करते हुए केन्द्र व प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में केन्द्र एवं प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है। आयोजित जन सभा के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद, विधायक चकिया कैलाश खरवार, रमेश मिश्रा, पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार, अपना दल(एस) के जिलाध्यक्ष सत्यनारयण पटेल, अशोक मिश्रा, जय प्रकाश चतुर्वेदी, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, काशी प्रान्त मंत्री दिलीप पटेल, अशोक चैरसिया सहित मा0 जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button