गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

श्री राम के बनवास की झाकी देख आंखे हुई नम, सोनभद्र

श्रीराम के वनवास की झांकी देख आंखें हुई नम भगवान श्रीराम का वनवास ना होता तो विश्व का कल्याण ना होता- सूर्य लाल मिश्र • मानस नवाह्न पाठ में राम दरबार का हुआ श्रृंगार ,। नगर के आरटीएस क्लब में चल रहे श्री रामचरितमानस नवाह पाठ के चतुर्थ दिवस राम दरबार का भव्य श्रृंगार किया गया और भगवान के वनवास की झांकी का दर्शन भक्तजनों ने किया। रामचरितमानस के दोहा और चौपाई का गायन करते हुए मुख्य आचार्य सूर्यलाल मिश्र ने कहा कि भगवान श्रीराम का वनवास ना होता तो विश्व का कल्याण ना होता। ऋषि-मुनियों और ब्राह्मणों को सताने वाले राक्षसों का नाश ना होता। इसका माध्यम बनी उनकी माता केकई और कैकई को वनवास का सुझाव देने वाली मंथरा थी। इस मार्मिक दृश्य को सुनकर, देखकर भक्तजनों की आंखे भर आई तथा जो केकई और मंथरा ने भगवान श्री राम के 14 वर्ष के वनवास के लिए दोषी थी, उन्हें कटु शब्दो से संबोधित करने लगे। यह कथा लोक में प्रचलित है और हजारों वर्ष बीत जाने के बाद भी आज भी कोई अपने पुत्री का नाम कैकेई और मंथरा नही रखता है। जबकि प्रभु श्री राम के ह्रदय में माता कैकेई और दासी मंथरा के प्रति अगाध प्रेम था। जिसे तुलसी दास जी ने अपने ग्रंथ श्री रामचरितमानस में उद्धित किया है। वही एक दिन पूर्व रात्रि प्रवचन में गोरखपुर से पधारे हेमंत तिवारी ने धनुष यज्ञ पर बोलते हुए बताएं कि टूट कहीं धनु हुई विवाहू के आधार पर धनुष के टूटते ही विवाह हो गया लेकिन कुलगुरू है उससे पूछ कर वंश व्यवहार के अनुरूप अयोध्या नरेश को पत्र भेजकर बुलाने की सलाह दिया। प्रवचन की दूसरे सत्र में पण्डित अछूतानंद पाठक ने परशुराम संवाद पर बोलते हुए लक्ष्मण परशुराम संवाद पर विशेष प्रकाश डालते हुए कहा कि तेहिं छड राम मध्य धनु तोड़ा। भरे भुवन ध्वनि घोर कठोरा। धनुष के टूटने की आवाज से सारा भुवन में नाद हुआ जिसकी जिसकी आवाज सुनकर परशुराम यज्ञ स्थल पर आ गए उन्हें देख कर सारे राजा थरथर कांपने लगे। प्रवचन की तृतीय सत्र में अयोध्या धाम से पधारे मधुसूदन शास्त्री ने विवाह पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राम सिया सिर सिंदूर देहि। शोभा कहीं न जात विधि केही। भगवान राम ने सीता की मांग में सिंदूर डालकर विवाह की विधि को पूरा किया। मंच का संचालन करते हुए आचार्य संतोष कुमार द्विवेदी ने कहा कि सिंदूर प्रेम का प्रतीक होने से पति के प्राण आयु को संरक्षित रखने की क्षमता होती है। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सतपाल जैन, महामंत्री सुशील पाठक, इंद्रदेव सिंह, ओमप्रकाश तिवारी, मिठाई लाल सोनी, अयोध्या दुबे, संगम गुप्ता, विमल अग्रवाल, घनश्याम सिंघल, राकेश तिवारी, अजय शुक्ला, किशोर केडिया, मनु पांडे, सुधाकर दुबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। बता दें कि इस पूरे आयोजन का लाइव प्रसारण मीडिया प्रभारी हर्षवर्धन केसरवानी द्वारा रामचरित मानस नवाह पाठ महायज्ञ के फेसबुक पेज पर किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button