गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

पिपरी पुलिस द्वारा वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, सोनभद्र

*थाना पिपरी पुलिस द्वारा चोरी के प्रकरण के सम्बन्ध मे वांछित चल रहे अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ।* पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-172/2022 धारा 380, 457, 411 भादवि तथा मु0अ0स0-175/2022 धारा 457, 380, 411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण क्रमशः *1.पप्पू पटेल पुत्र लक्षनधारी पटेल, निवासी काली मन्दिर निरंकारी भवन के पास शक्तिनगर, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 27 वर्ष 2. दीपक उर्फ मिट्टू डोम पुत्र मुन्ना डोम, निवासी वार्ड नं0-03 काली मन्दिर के पीछे तुर्रा, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 19 वर्ष* को रेलवे स्टेशन रेनूकुट से मय बरामदशुदा माल एक अदद टीवी, एक अदद मोबाइल, सील सर्व मुहर सहमूले व 12250 रूपया के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया । *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-* 1. पप्पू पटेल पुत्र लक्षनधारी पटेल, निवासी काली मन्दिर निरंकारी भवन के पास शक्तिनगर, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 27 वर्ष । 2. दीपक उर्फ मिट्टू डोम पुत्र मुन्ना डोम, निवासी वार्ड नं0-03 काली मन्दिर के पीछे तुर्रा, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 19 वर्ष । *बरामदगी का विवरण-* 1. एक अदद टी0वी0 सैमसंग कम्पनी का 24 इंच बरामद । 2. एक अदद मोबाइल सैमसंग कम्पनी का बरामद । 3. 12500 रूपया नगद बरामद । *अभियुक्त पप्पू पटेल का आपराधिक इतिहास-* 1. मु0अ0सं0 -18/2022 धारा 8/20 NDPS Act, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र । 2. मु0अ0सं0 -215/2017 धारा 8/20 NDPS Act, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र । 3. मु0अ0सं0 -232/2016 धारा 379, 411 भादिवि व 3/5 उ0प्र0 विधुत तार ट्रांसफार्मर(चोरी की रोकथाम एवं सजा अधि0 1976), थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र । *गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीमः-* 1. उ0नि0 शिवकुमार सिंह, चौकी प्रभारी रेनूकुट, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र । 2. आरक्षी अनिल कुमार, चौकी रेनूकुट, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र । 3. आरक्षी सुनील यादव, चौकी रेनूकुट, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र । 4. आरक्षी रोहित सरोज, चौकी रेनूकुट, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।

Related Articles

Back to top button