सिद्धार्थनगर : नहर विभाग ने नहीं किया नहर का सफाई और किसान कर रहे हैं पानी का इंतजार प्रशासन है मौन
कर्सर..................सफाई नहीं होने से अंतिम छोर तक नहीं पहुंचेगा पानी
रवि जायसवाल/दैनिक बुद्ध का सन्देश
जोगिया,सिद्धार्थनगर। जोगिया क्षेत्र की लखनापार माइनर गंदगी और सिल्ट से पट गई है। नहर के अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच पाने से आसपास के 100 गांवों के किसानों को फसल की सिंचाई के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। किसानों का कहना है कि अगर दो से तीन दिन में गेहूं की फसल को तक जाती है, लेकिन कुछ किसानों ने किसान पदारथ का कहना है कि ब पानी नहीं मिला तो नुकसान उठाना माइनर को कब्जा कर खेत बना के कारण किसानों को वैसे ही पड़ेगा। इस बार नहर विभाग की ओर लिया है। मिटिया राजा निवासी नुकसान उठाना पड़ा है।
से नवंबर के अंत तक माइनर की किसान ज्ञानदास का कहना है कि सफाई नहीं कराई गई है। जोगिया क्षेत्र अब तक माइनर सूखी पड़ी है। है कि सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल सिल्ट और गंदगी से जोगिया माइनर जाम अब माइनर जाम होने से लगता में रजवाहों को अब तक सफाई नहीं उसकी साफ-सफाई नहीं की गई पाएगा। नादेपार के किसान हुई है। इससे किसानों की चिंता बढ़ है। कोराचार निवासी किसान राम अशोक कुमार का कहना है कि गई है। जोगिया निवासी किसान नेवार शर्मा का कहना है कि माइनर माइनर की सफाई नहीं होने से सिंचाई अशोक कुमार ओझा का कहना है में पानी नहीं आएगा तो खेतों की के लिए किसानों को सांसत कि यह मइनर लखनापार सरहद सिंचाई नहीं हो पाएगी। उदयपुर के झेलनी पड़ेगी।