बहराइच : सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर जिला प्रशासन के कड़े हुए तेवर
अवैध रूप से कब्जा करने वाले लोगों के मकान के ऊपर चला बुलडोजर
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले हो जाएं सावधान क्योंकि अगर जमीन पर अवैध कब्जा पाया गया तो कार्रवाई होनी निश्चित। नोटिस देने के बावजूद अगर नहीं हटाया सरकारी जमीन पर से अवैध अतिक्रमण तो ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी। इसी के साथ कोर्ट के द्वारा दिए गए आदेशों के तहत कैसरगंज तहसील क्षेत्र के सराय जगना ग्राम पंचायत के वजीरगंज बाजार में 23 मकानों को सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में पर बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया गया। मिली जानकारी अनुसार कैसरगंज तहसील के फखरपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सराय जगना में गाटा संख्या 92, 211 और 212 की जमीन खलिहान और रास्ते के लिए अंकित है लेकिन इसी जमीन पर गांव के लोगों ने कब्जा जमाकर अवैध रूप से पक्का मकान बना लिया था और फूस की झोपड़ी भी रख ली थी जिसमे 129 से अधिक लोग अपना निवास स्थान बनाकर रह रहे थे।
ग्रामीणों के मुताबिक सभी लोग 50 वर्षों से मकान बनाकर रह रहे थे जिसको लेकर सरकारी जमीन पर से अवैध रूप से कब्जा हटाने के लिए राजस्व कर्मियों ने नोटिस जारी किया था नोटिस वर्ष 2023 में ही मिल चुका था। इसके बाद भी अपनी हठधर्मिता दिखाते हुए ग्रामीणों ने जमीन पर से कब्जा नहीं हटाया। तब कोर्ट ने जमीन से कब्जा हटवाने के निर्देश दिया। कोर्ट के आदेश के अनुपालन में बुधवार को एसडीएम आईएइस आलोक कुमार, सीआरओ के अलावा पुलिस और पीएससी की मौजूदगी में पक्के मकानों को तोड़ दिया गया। एसडीएम ने बताया कि पहले शिफ्ट में 23 मकान तोड़े जा रहे हैं। सुरक्षा को लेकर काफी पुलिस और पीएससी के जवानों के साथ महिला पुलिस कर्मी तैनात रहे।