गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

रोजगार परक पंजीकरण किये जाने के संदर्भ में कलेक्ट्रेट में बैठक सम्पन्न, सोनभद्र

रोजगार परक पंजीकरण किए जाने के सम्बंध कलेक्ट्रेट में बैठक सम्पन्न।   जिला समन्वयक उ0प्र0 कौशल विकास मिशन शयजुवेन्द्र नाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में कमाण्डेन्ट, एस0आई0एस0 ट्रेनिंग सेंटर, सिंगरौली के माध्यम से सिक्योरिटी गार्ड के प्रशिक्षण के लिए रोजगारपरक पंजीयन शिविर का आयोजन जपनद के समस्त विकास खण्डों में किया जाना है, जिसमें ऐसे इच्छुक युवा जो निर्धारित पात्रता को पूर्ण करते हों वे शिविर में पंजीयन करा सकते हैं। इनके द्वारा पूर्व वर्षों में भी रोजगार परक पंजीयन शिविर लगाया गया था तथा जनपद से कई अभ्यर्थी रोजगार प्राप्त किये हैं। एक दिवसीय पंजीयन के लिए इन्हें विकास खण्ड के प्रांगण में उचित स्थल उपलब्ध होना है, जिससे पंजीयन का कार्य सुचारू रूप से हो सके। उन्होंने बताया कि 17 दिसम्बर, 2022 को बभनी में, 19 दिसम्बर को म्योरपुर में, 20 दिसम्बर को दुद्धी में, 21 दिसम्बर को चोपन में, 22 दिसम्बर को कोन में, 23 दिसम्बर को राबर्ट्सगंज में, 24 दिसम्बर को घोरावल में, 26 दिसम्बर को करमा में, 27 दिसम्बर को चतरा में व 28 दिसम्बर को नगवाॅ में सिक्योरिटी गार्ड के प्रशिक्षण के लिए रोजगार परक पंजीयन हेतु शिविर का आयोजन किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button