गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबाराबंकीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बाराबंकी : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 410 जोड़ो की हुई शादी

कर्सर.................सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत वर वधू ने थामे एक दूसरे के हाथ

दैनिक बुद्ध का संदेश
बाराबंकी। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित माननीय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जिले में कुल 410 जोड़ो, जिसमें जीआईसी ऑडिटोरियम में 78 जोड़ो तथा रामनगर ऑडिटोरियम में 50 जोड़ो, हैदरगढ़ में 99 जोड़ो, रामसनेहीघाट में 101 जोड़ो, फतेहपुर में 82 जोड़ो का विवाह सम्पन्न किया गया। जीआईसी आडिटोरियम में मुख्य अतिथि सांसद उपेन्द्र सिंह रावत रहे। सांसद ने इस दौरान कहा कि मैं माननीय मुख्यमंत्री को ऐसी व्यवस्था करने के लिए ह्दय से धन्यवाद देता हॅू। सामूहिक विवाह योजना के लिए किसी को कहीं दौड़ने की जरूरत नहीं है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है और उसका लाभ पात्र व्यक्ति को दिया जाता है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जो बहू अपने ससुराल जाने वाली है उसका सम्मान करिये, क्योंकि वह अपने माता, पिता, भाई को छोड़कर आपके घर जा रही हैं। उनके अच्छे सुखमय जीवन की कामना करते है।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि आज बड़े हर्ष का विषय है नवविवाहित जोड़ों का यहां पर मा0 मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विवाह कराया जा रहा है। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को बधाई दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का विजन है कि प्रदेश के गरीब परिवारों की विवाह योग्य कन्याएं धनाभाव के कारण अपने घरों में न बैठी रहें। सरकारी खर्च पर रीति-रिवाज के अनुसार उनका विवाह सम्पन्न हो जाए।धार्मिक रीति रिवाजों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विवाह कार्यक्रम तथा मुस्लिम समाज के जोड़ो का काजी द्वारा निकाह कराया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान नव दम्पतियों को शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार उपहार भी भेंट किये गये।वहीं इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद अति विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजरानी रावत, विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष भाजपा शशांक कुशमेश, सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा गणमान्य व सम्भ्रान्तजन द्वारा नव विवाहित जोड़ों को सुखमय दाम्पत्य जीवन का आर्शीवाद देते हुए विदाई दी।

Related Articles

Back to top button